कर्नाटक में चुनाव से पहले सख्त हुआ निर्वाचन आयोग, 5.4 करोड़ से अधिक कैश और शराब जब्त
कर्नाटक में चुनाव से पहले सख्त हुआ निर्वाचन आयोग, 5.4 करोड़ से अधिक कैश और शराब जब्त
Share:

बैंगलोर: भारत चुनाव आयोग (ECI) ने बीते 3 दिनों में मुफ्त उपहारों पर कार्रवाई तेज करते हुए बेंगलुरु सहित कई जिलों में 5.4 करोड़ रुपए कैश और सामान बरमाद किया है. पिछले हफ्ते मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के निर्देश के बाद राजस्व, पुलिस, वाणिज्यिक कर, आबकारी और परिवहन विभागों के अधिकारी एक्शन में आ गए हैं. कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि हम ने राज्यव्यापी कार्रवाई आरम्भ की है.

गुप्त सूचना और खुफिया सूचनाओं के आधार पर जिला-स्तरीय प्रवर्तन अधिकारियों के साथ तालमेल कर कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि रसोई के सामान के अलावा बगैर वैध दस्तावेज की नकदी और बांटने के लिए शराब बरामद हुई है. बता दें कुछ साल पहले भी कर्नाटक चुनाव में नकदी और शराब बांटने जैसे अवैध कार्यों पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग ने एक अभियान चलाया था. जिसमें आयोग की टीम ने 125 करोड़ रुपए़ नकदी, जेवरात, शराब आदि चीज जब्त की थी. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उस समय कर्नाटक में 75.94 करोड़ रुपए की नकदी और पांच लाख से लीटर की शराब बरामद हुई थी. जिसके कीमत 43.25 करोड़ रुपए बताई गई थी. साथ ही गोल्ड ज्वैलरी और 19.21 करोड़ रुपए की ज्वैलरी और अन्य बरामद हुआ था. इन सामानों में कई इलेक्टिक आईटम और गुटाखा और गाड़ियां शामिल हैं. बता दें कि, निर्वाचन आयोग ने इस मामले मे काफी सख्ती बरती थी.

'पंजाब में जो भी हो रहा, उसकी वजह केवल भगवंत मान और AAP...', अमृतपाल कांड पर बोली भाजपा

राजस्थान में बनेंगे 82 वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, रेल मंत्री ने जारी किया भगवान परशुराम का डाक टिकट

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 2 छात्रों पर लगाया एक साल का प्रतिबंध, BBC डॉक्यूमेंट्री से जुड़ा है मामला

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -