तमिलनाडु में चुनाव आयोग ने टैंकर से बरामद किए 570 करोड़ रुपए कैश
तमिलनाडु में चुनाव आयोग ने टैंकर से बरामद किए 570 करोड़ रुपए कैश
Share:

तिरुपुर : तमिलनाडु में 16 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले है। इससे पहले चुनाव आयोग ने तिरुपुर जिले से शनिवार को तीन टैंकरों से करीब 570 करोड़ रुपए बरामद किए। कहा जा रहा है कि इन पैसों का इस्तेमाल चुनाव के लिए किया जाना था। हांला कि चुना आयोग ने अब तक इस मामले में कुछ नहीं कहा है।

इलेक्शन कमीशन की फ्लाइंग स्कवॉड तिरुपुर जिले के चेंगापल्ली में चेकिंग कर रही थी। तभी वहां से तीन टैंकर गुजरे। अफसरों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। टैंकरों के ड्राइवरों ने रुकने की बजाए इनकी रफ्तार बढ़ाकर वहां से भागने की कोशिश की।

इसके बाद अफसरों और पुलिस टीम ने इनका पीछा किया और काफी दूर जाकर इन्हें रोकने में कामयाब हुए। अधिकारियों टैंकर के चालकों से पूछताछ की, तो उन्होने बताया कि वो ये नकद आंध्र प्रदेश से लेकर आ रहे है औऱ ये रकम बैंक की है।

लेकिन उऩ्होने इससे जुड़ा कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाया। इसके बाद पुलिस ने तीनों टैंकर जब्त कर लिए। इससे पहले भी आयोग तमिलनाडु में प्रचार अभियानों की जांच के दौरान 100 करोड़ रुपए जब्त कर चुका है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -