नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने 12 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब किसी भी तरह के एग्जिट पोल के प्रकाशन व प्रसारण पर रोक लगा दी है. बता दें कि यह चुनाव 5 चरणों में कराए जाने है और चुनाव का परिणाम 8 नवंबर को घोषित किया जाएंगे.
क्या है फरमान?
आयोग का आदेश है कि 12 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से, जब पहले चरण के लिए मतदान शुरू होगा, 5 नवम्बर को शाम साढे पांच बजे तक, जब पांचवे चरण के लिए मतदान समाप्त होगा, तब तक एक्जिट पोल पर प्रतिबंध रहेगा. चुनाव आयोग ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि किसी प्रकार के एग्जिट पोल का संचालन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा इसका प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी तरीके से उसके प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा.
गौरतलब है कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 12 अक्टूबर से 5 नवम्बर के बीच पांच चरणों में चुनाव होने हैं. वहीं चुनाव के नतीजे 8 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.