जादू-टोने के शक में बुजुर्ग दंपती पर किया तलवार से हमला, हो गई मौत
जादू-टोने के शक में बुजुर्ग दंपती पर किया तलवार से हमला, हो गई मौत
Share:

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में जादू-टोने के शक में खेत पर टपरिया बनाकर रहने वाले बुजुर्ग दंपती पर एक शख्स ने हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। वहीं, वृद्ध को गंभीर चोट आई है। जिसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस फिलहाल अपराधी शख्स की तलाश कर रही है। 

वही खमरिया एसआई भगत सिंह मरावी ने कहा कि ग्राम पिपरिया में अनिल यादव का खेत है। देखरेख के लिए रूकमणि गोटियां (आयु 65 वर्ष) तथा उसका पति छेदीलाल गौंड (उम्र 70 साल) टपरिया बनाकर रहता था। गांव में रहने वाले कपिल यादव (आयु 25 वर्ष) की सेहत ठीक नहीं रहती थी, जिसके चलते उसे बुजुर्ग दंपती पर काले जादू का शक था।
 
वही इसी बात को लेकर शख्स ने कुछ दिन पहले भी बुजुर्ग दंपती से विवाद किया था। शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे कपिल तलवार लेकर बुजुर्ग दंपती के घर पहुंचा तथा ताबड़तोड़ हमला करने लगा। तलवार के हमले से बुजुर्ग महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी वहीं, बुजुर्ग को गर्दन, पीठ समेत शरीर के अन्य भागों में चोट आई है। पुलिस ने हत्या तथा हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अपराधी की तलाश आरम्भ कर दी है। 

कही और तय हुई प्रेमिका की शादी...तो प्रेमी ने उठाया ये हैरतअंगेज कदम

JMM के ब्लॉक अध्यक्ष को बदमाशों ने मारी सरेआम गोली, हो गई मौत

अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर विधवा से रेप करता रहा रिश्तेदार, दर्ज हुई FIR

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -