खड़से को लोकायुक्त की क्लीन चिट
खड़से को लोकायुक्त की क्लीन चिट
Share:

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से को लोकायुक्त ने बड़ी राहत दी. खड़से को पीए रिश्वत कांड में पाक साफ करार दिया गया. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से कथित रिश्ते रखने और जमीन घोटाले के आरोपों में उन्हें देवेन्द्र फडणवीस मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था. महाराष्ट्र के लोकायुक्त जस्टिस एमएल तहलियानी ने खड़से को उनके पीए गजानन पाटिल रिश्वत काण्ड से बरी करते हुए क्लीन चिट दे दी.

उनके खिलाफ की गई शिकायत को भी ख़ारिज कर दिया गया. फैसले में बताया गया कि रिश्वत मांगने के मामले में पूर्व मंत्री की कोई भूमिका नहीं है. गौरतलब है कि एकनाथ खड़से के पीए गजानन पाटिल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गत माह राज्य सचिवालय के बाहर गिरफ्तार किया गया था. मुंबई के एक कारोबारी रमेश जाधव से जमीन आवंटन के एक मामले में 30 करोड़ की रिश्वत मांगने के आरोप में उनकी गिरफ्तारी हुई है.

शिकायतकर्ता ने इसमें मंत्री खड़से का हाथ होने का आरोप लगाया था. 27 मई को हुई सुनवाई के बाद जस्टिस तहलियानी ने उसी दिन अपना फैसला सुना दिया था. इसके पहले एकनाथ खड़से को एसीबी ने भी क्लीन चिट दे दी थी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -