वाराणसी पुल हादसा, 7 इंजीनियर और एक ठेकेदार गिरफ्तार
वाराणसी पुल हादसा, 7 इंजीनियर और एक ठेकेदार गिरफ्तार
Share:

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पुल गिरने के मामले में पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में 7 इंजीनियर और एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया है. यूपी के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने शनिवार को बताया कि उत्तराखंड के रुड़की स्थित सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिकों की सहायता से एकत्र किये गये तकनीकी सबूतों के बाद यह कार्रवाई की गई है.

आख़िरी दिन भी बाज़ार में रही तेजी

गौरतलब है कि वाराणसी में पुल गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे ने प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए थे. जिसके बाद से सरकार ने तुरंत इसकी जांच के आदेश दे दिए थे. जांच में पाया गया कि पुल का निर्माण करने में लापरवाही बरती गई थी, साथ ही जो सामग्री पुल बनाने में इस्तेमाल की गई थी, वो भी जांच में दोयम दर्जे की पाई गई.

अब महिला आरक्षण से महिला आयोग को ही आपत्ति

इसी आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सम्बंधित इंजिनियर और ठेकेदार से पूछताछ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 
गिरफ्तार अधिकारीयों के नाम एवं पद 

1. गेंदालाल- पूर्व मुख्य परियोजना प्रबंधक, सेतु निगम

2. हरिश्चन्द्र तिवारी-तत्कालीन मुख्य परियोजना प्रबंधक, सेतु निगम

3. कुलजस राय सूदन-तत्कालीन परियोजना प्रबंधक, सेतु निगम

4. राजेन्द्र सिंह- सहायक अभियंता सीविल

5. राम सत्या सिंह यादव- सहायक अभियंता यांत्रिक सुरक्षा

6. लाल चंद्र सिंह- अवर अभियंता सिविल

7. राजेश पाल सिंह- अवर अभियंता सिविल/सहयोगी सुरक्षा

8. साहेब हुसैन/ठेकेदार 

खबरें और भी:-

चंदा के जाते ही 16 साल में पहली बार हुआ कारनामा, ICICI बैंक को 120 करोड़ का घाटा

अब सिगरेट की तरह गंगा-जल के लिए भी दिख सकती है चेतावनी

जानिए इनकम टैक्स से जुड़े शब्दों के महत्त्व

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -