पेरिस : आतंकी हमले की आशंका के चलते फ्रांस के मुख्य पर्यटक स्थल एफिल टावर को रविवार को बंद कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे एक संदिग्ध आतंकी को पीठ पर एक बड़े बैग को लेकर एफिल टावर की तरफ जाते देखा गया. इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए टावर को बंद कर दिया. इस दौरान टावर के आसपास कई हेलीकॉप्टर भी उड़ते देखे गए.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बड़े बैग के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति को टावर की ओर जाते देख्स गया, इसकी जानकारी मिलने पर टावर को पूरी तरह खाली करवाकर इसे बंद कराया गया. बता दें कि इस्लामिक स्टेट (IS) और अलकायदा जैसे आतंकी संगठन लगातार एफिल टावर को निशाना बनाने की धमकी देते रहे हैं.
गौरतलब है कि IS के आतंकियों ने इसी साल जनवरी महीने में फ्रांसीसी पत्रिका 'शार्ली अब्दो' के कार्यालय पर हमला कर कई लोगों कि जान ली थी. इसके बाद से ही एफिल टावर की सुरक्षा बड़ा दी गई थी.