इजिप्ट के विमान को बम से गिराने की आशंका
इजिप्ट के विमान को बम से गिराने की आशंका
Share:

वाशिंगटन : मिस्त्र की विमानन कम्पनी इजिप्ट एयर की उड़ान संख्या 804 को बम से गिराने की आशंका जाहिर की गई है. मालूम हो कि इजिप्ट का यह विमान पेरिस से काहिरा जाते समय लापता हो गया था. इस विमान में 66 लोग सवार थे. बाद में खबर आई थी कि विमान यूनान के कारोप्ट द्वीप से कुछ दूर भूमध्य सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मिस्त्र ने कहा यह विमान हादसा तकनीकी गडबडी से कम लेकिन आतंकवादी हमला ज्यादा प्रतीत होता है. मिस्त्र के विदेश मंत्रालय ने मलबा मिलने की पुष्टि की है.

गुरूवार को अमेरिका ने कहा कि इजिप्ट एयर के विमान के गायब होने की पक्की वजह वह इस समय नहीं जानता है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल कहा कि हमें अभी तक यह नहीं पता कि इजिप्ट का विमान के गायब होने की असली वजह क्या है.

उधर पेंटागन ने विमान के मलबे को खोजने के लिए एक निरीक्षण विमान तैनात किया है. अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी के अध्यक्ष माइकल मैक्वाल ने संवाददाताओं के सामने शंका जाहिर की कि इजिप्ट के इस विमान में पहले से बम रखकर गिरा दिया हो.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -