इजिप्ट एयर विमान दुर्घटना : आतंकी हमले की साजिश की आशंका
इजिप्ट एयर विमान दुर्घटना : आतंकी हमले की साजिश की आशंका
Share:

नई दिल्ली : पेरिस से काहिरा की ओर जाने वाले इजिप्ट एयर का विमान क्रैश हो गया। इस एयरबस ए 320 का मलबा खोजा जा रहा है लेकिन यह मिला नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रीस के आईलैंड में विमान का मलबा मिला है हालांकि यह तय नहीं हो पाया है कि यह एयरबस ए 320 है या नहीं या फिर अन्य कोई विमान का मलबा है।

इस मामले में कंपनी के वीपी अहमद अदेल द्वारा कहा गया है कि जो मलबा ग्रीस के कर्पाथोस आईलैंड के पास मिला वह इजिप्ट एयर के क्रैश विमान का नहीं है। यह मलबा तो दूसरे गायब हुए विमान एमएस 804 का है। मिस्त्र की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने भी इस मामले में पुष्टि की और कहा कि जो मलबा ग्रीक आईलैंड के पास से मिला है वह इजिप्ट एयर के विमान एयरबस ए 320 का है।

इस दुर्घटना के पीछे आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। पेरिस से 66 लोगों को विमान लेकर काहिरा जा रहा था। विमान में चालक दल के 10 सदस्य थे इसके अलावा 1 बच्चा और 2 नवजात भी सवार थे। इनका भी कुछ पता नहीं चला है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -