कंही आप को तो नहीं पेनकिलर लेने की आदत
कंही आप को तो नहीं पेनकिलर लेने की आदत
Share:

जिंदगी की आपाधापी में घर-बहार की ज़िमेदारियां सँभालते हुए नॉकरी या व्यापार के तनाव में अक्सर लोग बीमार पड़ते है| अनियमित दिनचर्या, गला काट प्रतिस्पर्ध्या, टेकनीकी विकास, बढ़ती महंगाई, अनियमित जीवनशैली ने कई असाध्य रोगों को जन्म दिया है| आज की दुनिया में जंहा सुकून का एक पल भी बमुश्किल नसीब होता है वंहा रोग के इलाज के लिये भी लोगो के पास कम समय है. ऐसे में लोग दर्द निवारक दवाईयों का अन्धादुन प्रयोग कर रहे, और इससे होने वाले दूष परिणामो को भी भुगत रहे है|

आज जानेगे पेनकिलर लेने के अन्य दुष्परिणाम :- 

1  ज्यादा मात्रा में पेनकिलर लेने से आप कम उम्र में भी बूढ़े लगने लगते हो |

2 पेनकिलर का ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने से हमारे शरीर में घबराहट, अनिंद्रा, और बेचैनी को बढ़ा देती हैं।

3  सुबह खाली पेट पेनकिलर लेने से पेट और किडनी ख़राब होने की सम्भावना ज्यादा रहती है|

4 ज्यादा मात्रा में पेनकिलर लेने से सुस्ती, कब्ज, ब्लड प्रेशर कम होना और मुंख सूखना आदि समस्या भी हो सकती है.

5 कुछ पेनकिलर अस्थमा के रोग एवम ऐलरजी को भी बढ़ावा देती है| हार्ट अटक की संभावनाओं को पैन किलर 3 गुना बढ़ देती है |

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -