इस छोटी सी डिवाइस से अपने Wifi की स्पीड को बढ़ाये 10 गुना
इस छोटी सी डिवाइस से अपने Wifi की स्पीड को बढ़ाये 10 गुना
Share:

अधिकतर यूजर्स अपने घर पर Wifi इंटरनेट का इस्तेमाल करते है. लेकिन कभी कभी Wifi का Signal बहुत कमजोर हो जाता है. Signal कमजोर होने पर वीडियो देखने में भी परेशानी आती है. Eero Box नाम की एक ऐसी डिवाइस है जिसका इस्तेमाल करके यूजर्स अपने घर के किसी भी कोने में लगाकर अच्छा Wifi Signal पा सकते है. Eero Box डिवाइस से स्पीड भी अच्छी मिलेगी.

इस डिवाइस को घर की किसी अच्छी जगह रखने पर Wifi की स्पीड 10 गुना तक बढ़ जाती है. Eero Box डिवाइस की एक खास बात यह है कि इसमें किसी पासवर्ड की भी जरूरत नही होती है. यह डिवाइस मोबाइल नंबर के आधार पर काम करता है. इस डिवाइस का साइज एक Apple टीवी के बॉक्स जितना ही है. यूजर्स इस डिवाइस को ऍप का इस्तेमाल करके कंट्रोल भी कर सकते है. यह Eero box एक राउटर की तरह भी काम करता है.

इस डिवाइस को सेट करने के पहले इसमें जो भी हिदायतें दी गई है उन्हें अच्छे से पढ़कर इसे सेट करे. इस डिवाइस का इस्तेमाल करने पर आपके Wifi की स्पीड तेज हो जाएगी. इस डिवाइस को www.eero.com वेबसाइट पर बेचना शुरू कर दिया गया है. इस बॉक्स के एक सेट की कीमत 34100 रूपए है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -