शैक्षणिक संस्थाओं को दी जायेगी बेहतर सुविधाएं
शैक्षणिक संस्थाओं को दी जायेगी बेहतर सुविधाएं
Share:

भोपाल : प्रदेश की शिवराज सरकार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बाहर से आने वाली शैक्षणिक संस्थाओं को बेहतर और बुनियादी सुविधाएं मुहैया करायेगी। यह बात गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में न केवल शिक्षा का विकास किया जा रहा है वहीं अन्य कई क्षेत्रों में भी मध्यप्रदेश अग्रणी बना हुआ है।

मुख्यमंत्री शिवराज गुरूवार को आष्टा के समीप स्थित ग्राम कोठरी में वीआईटी भोपाल यूनिवर्सिटी के भूमिपूजन समारोह में हिस्सा लेने के लिये आये थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाएं है, जहां के विद्यार्थियों ने प्रदेश के नाम को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश औद्योगिक विकास दर में नंबर वन बन गया है तथा कृषि विकास दर के मामले में भी देश में प्रदेश बहुत आगे बढ़ गया है।

मुख्यमंत्री ने इंदौर में आयोजित होने वाली ग्लोबल समिट के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि उन्हें यह विश्वास है कि समिट में आने वाले देश विदेश के उद्योगपति, प्रदेश में निवेश करेंगे। मालूम हो कि इंदौर मंे 22 अक्टूबर से ग्लोबल समिट का आयोजन होगा।

शैक्षणिक संस्थानों का राजनीतिक प्रयोग क्यों!

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -