आखिर क्यों होती है दाद एवं खुजली?
आखिर क्यों होती है दाद एवं खुजली?
Share:

दाद और खुजली, यह त्वचा संबंधी रोग है जिसकी वजह से काफी परेशानी होती है. क्या आप ने कभी सोचा है कि इनके होने की वजह क्या है? आज हम आपको इनके प[ैदा होने की वजहों से रूबरू कराएँगे. 

दाद: यह त्वचा का रोग है जो आपकी त्वचा पर फफूंद के रूप में दिखता है और इसका आकार गोल व रंग लाल होता है जो धीरे-धीरे बढ़ने भी लगता है. दाद त्वचा, बालों और नाखूनों को प्रभावित करता है.
 
दाद के कारण

1. यह संक्रमित व्यक्ति को छूने से या उसके तौलिए का इस्तेमाल करने से भी हो सकता हैं.

2. कुत्ता, बिल्ली या अन्य पालतू जानवरों की संक्रमित त्वचा के संपर्क में आने से भी दाद फैल सकता है.

खुजली: खुजली यह भी त्वचा संबंधी रोग है और त्वचा को ज्यादा रगड़ने से त्वचा पर जलन भी होती है. आइये जानते है इसके कारण 

खुजली के कारण

1. पसीना आने की वजह से.

2. तनाव की वजह से.

3. दवाई के गलत असर होने से.

4. गलत तरह से यौन संबंध बनाने से.

5. संक्रमित जानवर के संपर्क में आने से.

6. सिर पर जुंओं की वजह से.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -