जल्द आयोजित होगा ईट राइट मेला
जल्द आयोजित होगा ईट राइट मेला
Share:

खण्डवा /ब्यूरो। कलेक्टर एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन खण्डवा द्वारा 12 अगस्त को सही भोजन, बेहतर जीवन, थीम आधारित ईट राइट मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में मिलेट बेस्ड रेसिपी (मोटे अनाज- जैसे मक्का, ज्वार, बाजरा, दाले, सिरल्स) आधारित भोज्य पदार्थों के स्टॉल्स लगाए जाने है। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा फोर्टीफाईड राइस, फोर्टीफिएड आटा, तेल, नमक आदि के डेमोस्ट्रेशन के लिए भी स्टॉल्स लगाए जाने है।

 इस कार्यक्रम के आयोजन के सम्बंध में कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न महिला संगठन जैसे वुमन्स पावर, लायन्स क्लब, इनर्व्हिल्स, श्यामसखी महिला मंडल व स्वसहायता समूह के पदाधिकारीयो/सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में महिला बाल विकास, एनआरएलएम आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

उल्लेखनीय है कि 12 अगस्त को सुबह 9 बजे ईट रॉइट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अस्पताल खण्डवा से वाल्केथन (रैली) आयोजित की जाएगी। साथ ही शाम 6 बजे गौरीकुंज भवन सिविल लाइन रोड पर ईट राइट मेले का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न संगठनो की सहभागिता से मिलेट बेस्ड रेसिपी के स्टॉल लगाए जाएंगे। बैठक में विभिन्न महिला संगठन जैसे वुमन्स पावर, लायन्स क्लब, इनर्व्हिल्स, श्यामसखी महिला मंडल व स्वसहायता समूह के पदाधिकारीयो/सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में महिला बाल विकास, एनआरएलएम आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

हर लुक में खूबसूरती को भी मात देता है सुरभि चंदना

योगी के मंत्री संजय निषाद को MP-MLA कोर्ट का समन, जानिए पूरा मामला

हुंडई लॉन्च करने जा रही अपनी नई कार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -