अपने मित्रों, रिश्तेदारों सभी को ऐसे दें ईस्टर शुभकामनाएं
अपने मित्रों, रिश्तेदारों सभी को ऐसे दें ईस्टर शुभकामनाएं
Share:

ईस्टर पर्व ईसाइयों का सबसे बड़ा त्योहार है. इस फेस्टिवल को गुड फ्राइडे  के दो दिन बाद यानी रविवार को मनाया जाता है. ईस्टर का बेहद ही खास महत्व है. ईसाई धार्मिक ग्रंथ के मुताबिक, प्रभु यीशु को सूली पर लटकाए जाने के बाद तीसरे दिन यीशु जी उठे थे. यही कारण है कि इस दिन की खुशी को ईस्टर त्योहार के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग चर्च जाकर मोमबत्तियां जलाते हैं. कुछ इस तरह से ईस्टर डे की बधाईयाँ अपने मित्रों, परिजनों और रिश्तेदारों को भेजें.

इसी तरह के अन्य ग्रीटिंग देखने के लिए स्लाइडर देखेंगे.

पश्चिमी देशों में ईस्टर त्यौहार सबसे अहम् है, यह उनके लिए एक जश्न का मौका है. तीन दिन चलने वाला यह ईस्टर त्यौहार गुड़ फ्राइडे से शुरू होता है. इस दिन यीशू को सलीब पर चढ़ाया गया था. ईसाई धर्म की पौराणिक कथाओं के अनुसार ईसा मसीह फिर से जी उठे थे. रविवार यानी ईस्टर सन्डे को उनके वापस जीवित होने की खुशी इन अंडो के भीतर छिपी है, ऐसी कुछ मान्यताएं अंडों को सजाने के पीछे मानी गई हैं.

हालांकि ईसाइयत से अलग ईस्टर को अप्रैल के महीने में नई फसल के त्योहार की तरह भी मनाया जाता है. 'ईस्टर' शब्द जर्मन के 'ईओस्टर' शब्द से लिया गया, जिसका अर्थ है 'देवी'. इसे किसानों का त्योहार भी मानते हैं. ईस्टर 21 मार्च के बाद की पूर्णिमा के बाद पड़ने वाले पहले रविवार को मनाया जाता है. मानते हैं कि ईस्टर के बाद चालीस दिनों तक अपने शिष्यों के बीच जाते रहे और उन्हें प्रोत्साहित करते रहे, उपदेश देते रहे कि, 'तुम्हें शांति मिले.' इससे उनमें साहस और विश्वास जगा और निर्भय होकर उन्होंने ईसा के पुनः जीवित होने का संदेश दिया.

ईस्टर पर यहां होता है कुछ अलग

ईस्टर डे पर हॉलीवुड अभिनेत्री ने किया ये काम

Good Friday के सन्देश

 
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -