पिथौरागढ़ : उत्तराखंड गुरुवार रात करीब 11.32 बजे भूकम्प के झटकों से दहल गया. हालाँकि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, भूकम्प रिएक्टर स्केल पर 4.1 कि तीव्रता से दर्ज़ किया गया है.
भूकम्प का केंद्र पिथौरागढ़ में ज़मीनी सतह से करीब 15 किलोमीटर नीचे दर्ज़ किया गया है. भूकम्प के झटकों को पिथौरागढ़ के साथ श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, उत्तरकाशी, देहरादून और बागेश्वर में भी महसूस किया गया है.
अब तक भूकम्प के झटकों से किसी भी तरह के जनहानि होने की खबर नहीं है.