Dec 29 2015 10:04 AM
काठमांडू : 2015 की शुरुआत में भूकंप के बेजोड़ झटके झेल चुके नेपाल में साल के अंत में भी भूकंप के झटके आए है। फर्क बस इतना है कि इस बार भूकंप के झटकों की तीव्रता कम है। इस बार ये भूकंप नेपाल के मध्य में आया है। भूकंप की तीव्रता 4.2 बताई जा रही है। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, यह झटके सुबह 3.52 बजे आए है। भूकंप का केंद्र काठमांडू से पूर्व 85 किमी दूर दोलखा जिले में था।
इस साल में नेपाल में छोटे-बड़े सभी भूकंप मिलाकर 420 बार झटके महसूस किए गए है। जिनमें से अधिकतर की तीव्रता 4 और उससे अधिक रही।
अप्रैल में आए भूकंप में 7000 लोगो की जानें गई थी और तकरीबन 17000 लोग घायल हुए थे। 5 दिन पहले भी दोलखा जिले में भूकंप के झटके आए थे, जिसकी तीव्रता 4.1 थी।
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED