यहाँ मिली 44 हजार साल पुरानी पेंटिंग, जमकर हो रही वायरल
यहाँ मिली 44 हजार साल पुरानी पेंटिंग, जमकर हो रही वायरल
Share:

दुनियाभर में कई ऐसी चीज़ें मिल जाती हैं जो अजीब अजीब होती हैं. ऐसे में हाल ही में इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर एक गुफा में हजारों साल पुराना एक भित्ति चित्र मिला है. इसे दुनिया का सबसे पुराना भित्ति चित्र कहा जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक 4.5 मीटर चौड़ी इस दुर्लभ भित्ति चित्र को गुफा की दीवार पर बनाया गया है, और इसमें एक सींग वाला जानवर बना है और शिकारी उसका पीछा कर रहे हैं. इसी के साथ इस भित्ति चित्र से जुड़ी एक शोध बीते बुधवार को नेचर पत्रिका में प्रकाशित हुई है जो आप देख सकते हैं.

वहीं शोधकर्ताओं का कहना है कि, यूरोप की गुफाओं में भी चारकोल से बने कई भित्ति चित्र मिले हैं, लेकिन वो उतने पुराने नहीं है, जितना कि इंडोनेशिया में मिला यह भित्ति चित्र. ऐसे में यूरोप की गुफाओं में मिली रॉक पेंटिंग्स 14 हजार साल से 21 हजार साल के बीच की कही जाती है और अब तक इन्ही रॉक पेंटिंग्स को दुनिया की सबसे पुरानी कलाकृति माना जाता था, जो प्रागैतिहासिक काल की हैं.

इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी के आर्कलॉजिस्ट्स की टीम का कहना था कि, ''उन्होंने ऐसा आश्चर्यजनक भित्ति चित्र पहली बार देखा था. शोध के लेखक मैक्समी औबर्ट के मुताबिक, गुफा में मिला भित्ति चित्र कम से कम 43,900 साल पुराना है. हालांकि इंडोनेशिया के ही बोर्निया द्वीप पर भी एक ऐसा ही भित्ति चित्र मिला था और उसे भी 40 हजार साल पुराना बताया जा रहा था.''

इस देश में 'कब्रों का तहखाना' है, जहां पाई जाती है 60 लाख मुर्दों की हड्डियां

अमेरिका ने इस गांव को समझा लिया था मिसाइल गोदाम,लेकिन सच्चाई जान हो गया हैरान

दुनिया की इकलौती ऐसी खदान,जहां आम आदमी भी जाकर को खोज सकता हैं हिरे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -