आपके भी कान से बहता है पानी, तो जरूर पढ़े यह खबर
आपके भी कान से बहता है पानी, तो जरूर पढ़े यह खबर
Share:

आज के समय में लोग तरह-तरह की परेशानियों से घिरे हुए हैं। ऐसे में कई बार लोग कानों से पानी न‍िकलने की शिकायत करते हैं और इसे कई लोग हल्के में लेते हैं लेकिन कई बार यह गंभीर समस्याएं पैदा करता हैं। ऐसे में कई मामलों में कान बहने के कारण कान का पर्दा फट सकता है और बहरेपन की शिकायत शुरू हो जाती है। आपको बता दें कि कान के बाहर या भीतर पानी जैसे तरल पदार्थ या मवाद या खून के रिसाव को ही कान बहना कहते हैं। अब हम आपको बताते है कान बहने पर क्‍या करना चाह‍िए और क‍िन बातों का ध्‍यान रखना चाह‍िए?

हमारा कान एक ट्यूब के जरिए नाक के पिछले और गले के ऊपरी हिस्से से जुड़ा हुआ होता हैं।  ऐसे में कई बार नाक और गले में होने वाली समस्याओं के कारण हमारा कान प्रभावित होता है। वहीं ऐसा होने पर कान में सूजन आने के साथ ये ट्यूब बंद हो जाती है और इसके कारण कान के मध्य भाग में एक तरह का तरल पदार्थ जमा होने लगता है। वहीं दबाव बढ़ने पर यह तरल पदार्थ बाहर निकल आता है और इससे कान के पर्दे को नुकसान होता है।

- कान से सफेद, पीला या खून युक्त पदार्थ निकलना
- ईयर डिस्चार्ज के साथ तेज दर्द होना
- कान बहने के साथ ही बुखार या सिरदर्द होना
- सुनने की क्षमता में कमी
- एयर कैनाल में सूजन और रेडनेस होना
- चेहरे की कमजोरी

कान बहने के कारण-
- किसी प्रकार का वायरल, बैक्टीरियल या फंगल इंफेक्शन
- बाहरी कान में चोट लगने, फोड़ा-फुंसी होने या फफूंद लगना
- वायु प्रदूषण
- गले में संक्रमण
- बुखार
- कुपोषण
- दांतों में इंफेक्शन
- कान में लम्बे समय तक ईयर फोन लगाकर रखना
- कान खुजाने के लिए नुकीली चीज डालना
- साइनस
- धूम्रपान
- हमेशा कान दबाकर सोना

बरतें ये सावधानियां- अपने कान में किसी तरह की चीज ना डालें और कान से छेड़खानी न करें। इसके अलावा बाहर कान की सफाई करने वालों से कान साफ करवाने से बचें। कानों में गर्म तेल डालने से बचें। इसी के साथ स्विमिंग करते वक्त ईयर प्लग्स जरुर पहनें। अगर आपको पहले कभी ईयर इंफेक्शन हो चुका है, तो कानों में मोटी रुई या फिर ईयर प्लग्स का इस्तेमाल करें। इसी के साथ अगर बार-बार फंगल इंफेक्शन होता है, तो डायबीटीज जरूर चेक करवाएं।

किडनी को रखना है सेहतमंद तो आज ही खाना छोड़ दें यह चीजें

फैटी लीवर से हैं परेशान तो आज से दूध में ये चीज डालकर शुरू कर दें पीना

ओमिक्रॉन से बचने के लिए घर में करें ये 5 एक्सरसाइज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -