जडेजा ने अपनी शानदार पारी से जीता दिल
जडेजा ने अपनी शानदार पारी से जीता दिल
Share:

नई दिल्लीः टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में लड़खड़ा गयी । अधिकतर भारतीय बैट्समेन असफल रहे। लेकिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कमाल की पारी खेलकर लोगों का दिल जीत लिया। जडेजा ने एक अच्छी पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 297 तक पहुंचाया। जडेजा ने अहम वक्त पर टीम के लिए एक शानदार पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पारी पारी में टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 112 गेंदों का सामना किया और 58 रन बनाए। जडेजा की पारी में 6 चौक व एक छक्का शामिल था।

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाए जडेजा ने ईशांत शर्मा के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 60 रन की अहम साझेदारी की। उनकी ये पारी इस वजह से भी खास रही क्योंकि निचले क्रम पर उन्होंने काफी देर तक टिककर बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 300 के बेहद नजदीक पहुंचा दिया। जडेजा ने विश्व कप सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल की पारी खेली थी और 77 रन बनाते हुए क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया था।

हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें वनडे और टी 20 सीरीज में बल्लेबाजी का मौका जरूर मिला था पर वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, लेकिन पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने बेहद अहम मौके पर ऐसी पारी खेलकर दिखा दिया कि वो बल्लेबाजी में क्या कुछ कर सकते हैं। जडेजा ने बल्लेबाजी के लिए एक कठिन विकेट पर ये पारी खेली। उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 

दक्षिण अफ्रीका ने इस पूर्व ऑलराउंडर को नियुक्त किया सहायक बल्लेबाजी कोच

टीम इंडिया को मिला नया बल्लेबाजी कोच

भारतीय टीम के कोच बनने से चूके माइक हेसन आईपीएल के इस टीम से जुड़े

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -