ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील की एक महिला वर्कर का अपहरण
ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील की एक महिला वर्कर का अपहरण
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली में आएं दिन कोईं न कोईं घटना हर हों रही हैं| राजधानी होनें कें बावजूद दिल्ली में किडनैपिंग, मर्डर और रैप जैसी घटनायें आम बात हों गयीं हैं| लड़कियों केन लियें कड़े सुरक्षा इंतजामो का दावा करनें वाली दिल्ली सरकार की पोल दिल्ली में आए दिन होनें वाली घटनाओं नें खोल कर रख दीं हैं| जिस शहर में लोगों कों सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस होना चाहिये वहां किं जनता ही सबसे ज्यादा खौफ में जी रही हैं| 

दिल्ली में फिर सें एक एसी घटना गयी हैं जिससे यें सवाल फिर सें खड़ा हों गया हैं की लड़कियों कें लियें दिल्ली एक महफूज शहर हैं या नहीं| विश्व प्रख्यात कम्पनी स्नैपडील कें गुडगाँव स्थित ऑफिस में काम करनें वाली एक लड़की का किडनैप कर लिया गया हैं| लड़की यहाँ IT इंजिनियर कें पद पर पदस्त थीं|

दीप्ति सरना नाम कि यें लड़की बुधवार शाम कों ऑफिस का काम ख़त्म करकें ऑफिस सें घर कें लियें निकली थीं|दीप्ति का घर गाजियाबाद कें कविनगर में हैं| जहाँ कें लियें उसनें पहलें मेट्रों लीं तथा 8 बजे वैशाली उतरीं| उसकें बाद उसनें रिक्शा लिया अपनें घर कें लियें मगर तभी उसकें साथ ऐसा कुछ हुआ जिसकें बारें में उसनें कभीं सोचा भीं नहीं होगा| प्रतिदिन इसी मार्ग सें घर जानें वाली दीप्ति जब उस दिन ऑटो में बैठीं तों वो घर नहीं पहुचीं, उसका किडनैप कर लिया गया था|

दीप्ति कें पिता नें बताया कि दीप्ति नें उन्हें करीब सवा आठ बजें फोन किया तथा उन्हें अपनी हिंडन पुल पर ऑटो में होनें कि खबर दी थीं| तथा अचानक हीं बात करते-करते दीप्ति नें उनसें कहाँ कि पापा यें ऑटो वाला मुझे गलत रास्ते पर लें जा रहां हैं पापा मुझे बचा लों बस यहीं वों आखिरी शब्द थें जों दीप्ति नें अपनें पिता नरेन्द्र सरना सें कहें थें| उसकें बाद सें हीं दीप्तिं का मोबाईल बंद हों गया था| नरेन्द्र सरना कें अनुसार दीप्ति का किडनैप ऑटो गैंग वालो नें कर लिया हैं|  नरेन्द्र नें तुरंत पुलिस कों इसकी सुचना दी तथा दीप्ति कि किडनैप होनें की रिपोर्ट दर्ज करवाई|

विदित हों कि उस वक़्त दीप्ति कें साथ उसकीं एक दोस्त भीं ऑटो में थी जिसें ऑटो वालें नें हिंडन पुल सें कुछ दूर पहले हीं जबरदस्ती ऑटो सें उतर दिया था तथा उसनें भीं फिर दीप्ति कें घरवालों कों दीप्ति कें किडनैप हों जाने कि खबर दी थीं| सुचना  मिलनें पर तुरंत हीं पुलिस नें दीप्ति की खोजबीन चालू कर दी थीं किन्तु अभि तक पुलिस कें हाथ कोईं भीं सुराग नहीं लगा हैं| पुलिस कें अनुसार दीप्तिं कें फोन की मोबाइल की आखिरी लोकेशन आरडीसी और राजनगर एक्सटेंशन के आसपास मिली है।पुलिस इस मामलें में राजनगर एक्सटेंशन कें पास खड़े होनें वालें ऑटो वालों सें भीं पूछताछ कर रहीं हैं| दीप्ति कि कोईं खबर न मिलनें पर गुरुवार कों दीप्ति कें परिवार वालों नें थानें का घेराव भीं किया हैं|

वहीँ स्नैपडील कें फाउंडर कुनाल नें भीं इस मामलें में दिल्ली पुलिस की सहायता मागीं हैं| कुनाल नें ट्विटर कें जरिये कहाँ कि वे और स्नैपडील कें अन्य कर्मचारी इस घटना सें बेहद दुखी हैं| तथा वें दीप्ति की तलाश में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -