नईदिल्ली: भारत में दिल्ली को लेकर कहा जा रहा है कि प्रदूषण ने इसका हाल बेहाल कर रखा है। दीपावली के बाद वातावरण में छाए धुंए और धुंध को लेकर जहां नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून ने अपनी चिंता जाहिर की थी वहीं राज्य सरकार से सवाल भी किए थे। मगर ऐसे हालात केवल दिल्ली के ही नहीं हैं। पाकिस्तान में लाहौर में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है। दिल्ली एनसीआर की ही तरह लाहौर मेें भी धुंए और धुंध का असर है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण इसकी तुलना गैस चैंबर से तक की थी। दूसरी ओर लाहौर में प्रदूषण और अन्य कारणों से धुंए और धुंध के आवरण के बढ़ने को लेकर लोगों द्वारा ट्विटर पर कमेंट्स की जा रही हैं। जिसमें लोग धुंए को अल्लाह की ओर से मिलने वाला पैगाम कह रहे हैं।
गौरतलब हे कि भारत व पाकिस्तान के क्षेत्रों में फसलें काटने के बाद खेत में बचे अवशेष जलाए जा रहे है। इसे जलाने पर बड़े पैमाने पर धुंआ पैदा हो रहा है। पाकिस्तान के पंजाब में बड़े पैमाने पर फसलों की शेष बची खपच्चियां जलाई जा रही हैं। इससे वातावरण को नुकसान हो रहा है।