दशहरे पर राशिनुसार करें मन्त्रों का जाप, होगी मनोकामना पूरी
दशहरे पर राशिनुसार करें मन्त्रों का जाप, होगी मनोकामना पूरी
Share:

आप सभी जानते ही होंगे कि नवरात्रि के बाद अब देश में विजयादशमी यानी दशहरे की धूम होने वाली है. ऐसे में दशहरे के दिन को बेहद खास दिन माना जाता है और इस दिन अधर्म पर धर्म की विजय होती है और हुई थी. वहीं कहते हैं कि अगर दशहरे के लिए विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया जाए तो पूजा का फल मिलता है व मनोकामना भी पूरी होते हैं. इसी के साथ इस दिन पूजा करने से शत्रु का नाश होता है. अब आज हम बताने जा रहे हैं कि दशहरे पर राशि के अनुसार कैसे पूजा करें.

मेष- . इस राशि के लोगों को दशहरे के दिन श्रीराम का पूजन करना चाहिए और राम के इस मंत्र ॥ ॐ रामभद्राय नमः ॥ का जाप करना चाहिए.


वृष-  इस राशि के लोगों को दशहरे के दिन हनुमान जी का पूजन करना चाहिए और इस मंत्र ॥ ॐ आञ्जनेयाय नमः ॥ का जाप करना चाहिए.


मिथुन- इस राशि के लोगों को दशहरे के दिन राम दरबार पर बेसन के लड्डू चढ़ाना चाहिए और विजयदशमी की पूजा में पीले फूल न चढ़ाना चाहिए.


कर्क- इस राशि के लोग दशहरे के दिन श्री सीता-राम को पान खिलाएं। विजयदशमी के दिन पूजन में तेल का दीपक न जलाएं।

सिंह- इस राशि के लोगों को दशहरे के दिन श्रीराम का पूजन कर 'ॐ जनार्दनाय नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए.

कन्या- इस राशि के लोग दशहरे के दिन हनुमान पूजन कर 'ॐ शर्वाय नमः' मंत्र का जाप करें तो लाभ होगा.
वृश्चिक- इस राशि के लोग दशहरे के दिन हनुमान जी पर चमेली का इत्र चढ़ाएं लाभ होगा.

धनु- इस राशि के लोग दशहरे के दिन तुलसीपत्र हाथ में लेकर ॥ ॐ दान्ताय नमः ॥ का जाप करें लाभ होगा.

कुंभ- इस राशि के लोग दशहरे के दिन हनुमान मंत्र ॥ ॐ वायुपुत्राय नमः ॥ का जाप करें लाभ होगा और इसके साथ ही हनुमान पूजन में मावे से बने मिष्ठान को भोग न लगाएं.

मीन- इस राशि के लोग दशहरे के दिन रामदरबार पर मेहंदी चढ़ा दें और विजयदशमी के दिन हरे आसन पर बैठकर पूजा न करें.

इस ख़ास अंदाज में दिव्यांका ने दी अपने फैंस को दशहरे की बधाई

ऐसे दें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Happy Dussehra Wishes

इस गुफा में आज भी मौजूद है रावण का शव, देखकर खड़े हो जाते हैं रोंगटे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -