बहुत बड़ी सीख देते हैं रावण के आखिरी शब्द, जानिए क्या थे...?
बहुत बड़ी सीख देते हैं रावण के आखिरी शब्द, जानिए क्या थे...?
Share:

आप सभी को बता दें कि आज दशहरे का त्यौहार है जो सभी खूब धूम-धाम से मनाते हैं. ऐसे में आज पूरे देश में दशहरे का पर्व मनाया जा रहा है और आमतौर पर दशहरे को रावण दहन के रूप में ही जाना जाता है. कहते हैं रावण रामायण का एक प्रमुख प्रतिचरित्र है और रावण लंका का राजा था और उसके बिना रामायण का होना संभव नहीं था. जी हाँ, भगवान राम के हाथ जब लंका पति रावण का वध हुआ था तो उसने लक्ष्‍मण को कुछ बातें बताई थी. आज हम आपको रावण ने आखिरी शब्दों को बताने जा रहे हैं जिसमे उसने अपनी गलतियों का जिक्र किया था. जी हाँ, आइए जानते हैं उन वाक्यों के बारे में.

1. रावण ने मरते वक्त कहा था कि ''यह गुमान कभी मत पालिए कि आप किस्मत को हरा सकते हैं. भाग्य में जो लिखा होगा उसे तो भोगना ही पड़ेगा. ईश्वर से प्रेम कीजिए या नफरत, लेकिन जो भी कीजिए पूरी मजबूती और समर्पण के साथ.''

2. रावण ने मरते वक्त कहा था कि, ''जो राजा जीतना चाहता है, उसे लालच से दूर रहना सीखना होगा वर्ना जीत मुमकिन नहीं. राजा को बिना टाल-मटोल किए दूसरों की भलाई करने के लिए मिलने वाले छोटे से छोटे मौके को हाथ से नहीं निकलने देना चाहिए.''

3. रावण ने मरते वक्त कहा था कि, ''अपने सारथी, दरबान, खानसामे और भाई से दुश्मनी मोल मत लीजिए. वे कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. खुद को हमेशा विजेता मानने की गलती मत कीजिए, भले ही हर बार तुम्हारी जीत हो.''

4. रावण ने मरते वक्त कहा था कि, ''हमेशा उस मंत्री या साथी पर भरोसा कीजिए जो तुम्हारी आलोचना करती हो. साथ ही अपने दुश्मन को कभी कमजोर या छोटा मत समझिए, जैसा कि हनुमान के मामले में भूल हूई.''

दशहरे के दिन करें इस एक मंत्र का जाप, भर जाएंगे धन के भंडार

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी विजयदशमी की शुभकामनाएं, ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद इस बार द्वारका की रामलीला में होंगे शामिल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -