लंदन : 6 जून से रमजान शुरू होने जा रहे है. इसी के साथ आपको ब्रिटेन की ऐतिहासिक लाल बसों पर इस पवित्र महीने के दौरान मुस्लिम समुदाय के प्रति एक सन्देश लिखा दिखाई देगा. जिसमे "सुभानअल्लाह" लिखा होगा.
एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार इस अभियान की शुरुवात सीरिया के युद्ध पीड़ितों के लिए मुस्लिम लोगो का समर्थन हासिल करने के लिए की जा रही है. इस मुहीम से मुस्लिम समुदाय लोगो के प्रति नजरिये में सकरात्मकता आएगी.
हल ही में सादिक खान लंदन के पहले मुस्लिम मेयर बने है. उनके पिता भी एक बस ड्राइवर थे. इस मुहीम को इससे भी जोड़ कर देखा जा रहा है. एक महीने तक चलने वाली यह मुहीम रमजान के साथ ही ख़त्म हो जाएगी. इस मुहीम को लंदन, मैनचेस्टर, बर्मिंघम और ब्रैडफोर्ड शहरो में चलाया जायेगा.