नवरात्रि 2018: नवरात्रि में जरूर गाये माँ अम्बे की यह आरती, मिलेगा पुण्य
नवरात्रि 2018: नवरात्रि में जरूर गाये माँ अम्बे की यह आरती, मिलेगा पुण्य
Share:

कहा जाता है कि आदि शक्ति दुर्गा भवानी मां जगदम्बा का स्थान हिन्दू धर्म में सबसे ऊंचा माना जाता है और वह बहुत ही शक्तिशाली है. ऐसे में ऐसी मान्यता है कि माता रानी की इस आरती को जो भी भक्त श्रद्धा पूर्वक करता हैं माता उसे भौतिक संसार में सभी सुखों की प्रदान करती हैं. माता की इस आरती को जो दिल से पढता है और दिल से तन मन से उनकी पूजा करता है उसकी सभी मनोकामना पूरी हो जाती है. ऐसे में दुर्गा जी की भक्ति कर भक्त अपनी सभी मनोकामनाएं पूर्ण भी करते हैं साथ ही मंत्र जप, पूजा पाठ, आदि के बाद मां दुर्गा की महा आरती का पाठ करना सदैव लाभकारी सिद्ध होता हैं . तो आइए जानते हैं माँ की आरती.

।।। माँ दुर्गा की सभी दुखों को नाश करने वाली महा आऱती ।।।

जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी तुम को निस दिन ध्यावत
मैयाजी को निस दिन ध्यावत हरि ब्रह्मा शिवजी ।
ऊँ जय अम्बे गौरी.॥

मांग सिन्दूर विराजत टीको मृग मद को । मैया टीको मृगमद को ।।
उज्ज्वल से दो नैना चन्द्रवदन नीको ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी.॥

कनक समान कलेवर रक्ताम्बर साजे । मैया रक्ताम्बर साजे ।।
रक्त पुष्प गले माला कण्ठ हार साजे ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी.॥

केहरि वाहन राजत खड्ग कृपाण धारी । मैया खड्ग कृपाण धारी ।।
सुर नर मुनि जन सेवत तिनके दुख हारी ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी.॥

कानन कुण्डल शोभित नासाग्रे मोती । मैया नासाग्रे मोती ।।
कोटिक चन्द्र दिवाकर सम राजत ज्योति ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी.॥

शम्भु निशम्भु बिडारे महिषासुर घाती । मैया महिषासुर घाती ।।
धूम्र विलोचन नैना निशदिन मदमाती ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी.॥

चण्ड - मुण्ड संहारे, शौणित बीज हरे । मैया शौणित बीज हरे ।।
मधु - कैटभ दोउ मारे, सुर भयहीन करे ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी.॥

ब्रह्माणी, रुद्राणी, तुम कमला रानी । मैया तुम कमला रानी ।।
आगम निगम बखानी, तुम शिव पटरानी ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी.॥

चौंसठ योगिनी गावत, नृत्य करत भैरु । मैया नृत्य करत भैरू ।।
बाजत ताल मृदंगा, अरु बाजत डमरू ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी.॥

तुम ही जग की माता, तुम ही हो भरता । मैया तुम ही हो भरता ।।
भक्तन की दुःख हरता, सुख सम्पत्ति करता ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी.॥

भुजा चार अति शोभित, वरमुद्रा धारी । मैया वर मुद्रा धारी ।।
मनवांछित फल पावत, सेवत नर नारी ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी.॥

कंचन थाल विराजत, अगर कपूर बाती । मैया अगर कपूर बाती ।।
श्रीमालकेतु में राजत, कोटि रतन ज्योति ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी.॥

अम्बे जी की आरती, जो कोई नर गावे । मैया जो कोई नर गावे ।।
कहत शिवानन्द स्वामी, सुख - सम्पत्ति पावे ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी.॥

।। माँ दुर्गा की वन्दना ।।

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: ।।

इस नवरात्रि में ऑफिस पहनकर जाए ऐसी ड्रेस कि बॉस हो जाए लटटू

आपका भविष्य बताती है नवरात्रि में बोई जौ

नवरात्रि के मौके पर मेहमानों को खिलाएं केसर पेड़ा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -