पाकिस्तानी कलाकार नहीं कर पाएंगे भारत में नाटक का मंचन
पाकिस्तानी कलाकार नहीं कर पाएंगे भारत में नाटक का मंचन
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में इन दिनों भारत रंग महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें गुरुवार को पाकिस्तानी नाटक अमंग फॉग का मंथन होना था, लेकिन वीजा न मिलने के कारण इसे रद्द कर दिया गया है। इस नाटक का मंचन उर्दू और अंग्रेजी में होना था। आगे अब विद्यालय को उम्मीद है कि अन्य पाकिस्तानी नाटकों का मंचन संभव हो सकेगा।

भारंगम के मुख्य निदेशक सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हमने पहले ही घोषणा कर दी थी कि अमंग फॉग के कलाकार इस नाटक में भाग नहीं ले सकेंगे। एनएपीए पाकिस्तान द्वारा भेजे गए एक ईमेल में बताया गया है कि कलाकार नाटक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्यों कि अब तक उन्हें वीजा नहीं मिल पाया है।

भारद्वाज ने बताया कि महोत्सव की ओर से आमंत्रण और आवश्यक कागजात पहले ही भेजे जा चुके है। हमारा पूर्ण सहयोग होने के बाद भी उन्होने अपनी ओर से नाटक करने का कार्यक्रम रद्द कर दिया। इसके अलावा एक और पाकिस्तानी नाटक अंखियां का मंचन 19 फरवरी को होगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -