बारातियों ने मचाया हुड़दंग, पायलट ने प्लेन टेक ऑफ करने से किया इंकार
बारातियों ने मचाया हुड़दंग, पायलट ने प्लेन टेक ऑफ करने से किया इंकार
Share:

हैदराबाद : हैदराबाद-रायपुर-दिल्ली की फ्लाइट में करीब 70 बाराती बैठे, लकिन बैठते ही उन लोगों ने बारातियों से बदतमीजी शुरु कर दी। बाद में बात इतनी अधिक बढ़ गई कि इंडिगो के पायलट ने हैदराबाद से टेक ऑफ करने से साफ इंकार कर दिया। और फिर सभी बारातियों को वहीं उतार दिया गया। ये सभी बाराती हैदराबाद से रायपुर जा रहे थे। लेकिन इस पूरे मामले पर बारातियों की अलग दलील थी।

उनका कहना था कि सीट बदलने की वजह से बहस शुरु हुई। बाद में क्रू मेंबर्स ने बात को बढ़ा दिया। यह आरोप बिल्कुल गलत है कि क्रू मेंबर्स से बदतमीजी की गई। फ्लाइट से उतारने के बाद हमारा पैसा भी वापस नही किया गया। जिस फ्लाइट में विवाद हुआ उसी फ्लाइट में दुर्ग से सांसद ताम्रध्वज साहू दिल्ली जाने वाले थे। देरी के कारण उन्होने अपनी टिकट कैंसिल करा दी।

राजनंदगांव से सांसद अभिषेक सिंह अपनी पत्नी के साथ इसी फ्लाइट से दिल्ली जाने वाले थे। इंडिगो के अफसरों का कहना है कि शनिवार को बरातियों को रायपुर भेजने का इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए पैसेंजरों को नया टिकट खरीदना होगा। पिछले टिकट में एडजस्ट नहीं किया जाएगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -