नई दिल्ली : दिल्ली विश्विद्यालय (डीयू) ने स्नातक कोर्सेज में अप्लाई करने वाले आरक्षित, दिव्यांग और अन्य सभी कोटे के छात्रों को दाखिले का आख़िरी मौका दिया है. बता दे कि दिल्ली विवि द्वारा ऐसी छात्रों को अंतिम मौका दिया गया है, जो गलती से एडमिशन फॉर्म भरते समय श्रेणी का चुनाव करना भूल गए थे. अगर आप भी इस श्रेणी एमए शामिल थे, तो आप अपने गलती कल 16 जुलाई और 17 जुलाई को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक सुधार सकते हैं. आप इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि यह सुविधा भी केवल ऐसे छात्रों के लिए है, जिन्होंने ऑनलाइन मोड़ में एडमिशन फॉर्म भरा था.
ऐसे छात्र अब दो दिन के भीतर अपनी गलती को सुधार कर दिल्ली विश्विद्यालय (डीयू) में स्नातक कोर्सेज में दाखिला पा सकते हैं. इतना ही नहीं कमेटी ने दिल्ली की उन छात्राओं को भी मौका दिया है जिन्होंने फॉर्म भरते समय नॉन-कॉलिजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) का ऑप्शन नहीं भरा था. वे भी अपने गलती को सुधार सकते है, बता दे कि दिल्ली विश्विद्यालय (डीयू) अब तक 5 कट ऑफ लिस्ट जरी कर चुका है. वहीं दिल्ली विश्विद्यालय (डीयू) आगामी कट ऑफ लिस्ट बुधवार 18 जुलाई 2018 को जारी करेगा. 5वीं लिस्ट जारी करते समय DU में 6000 सीटें एडमिशन हेतु खाली पड़ी हुई थी.