न्यूयॉर्क : अमेरिका में ऊबर कैब के ड्राइवर के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है। ये बदतमीजी एक लड़की ने की है, जो कि नशे में धुत थी। भारतीय मूल की डॉक्टर अंजलि रामकिशन के खिलाफ अस्पताल प्रशासन ने भी एक्शन लेते हुए उसे निलंबित कर दिया है।
अंजलि ने ड्राइवर के कार पर ही हमला कर दिया और ड्राइवर के साथ हाथापाई भी की। हांलाकि घटना जनवरी की है, लेकिन, इसका वीडियो अब वायरल होने के बाद अंजलि को अमेरिका के मियामी स्थित अस्पताल ने बर्खास्त कर दिया। जैक्सन हेल्थ सिस्टम के प्रवक्ता ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद से अंजलि प्रशासनिक छुट्टी पर थी।
मालूम हो कि अंजलि न्यूरोलॉजिस्ट विभाग में चार साल से रेसिडेंट डॉक्टर थी। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे वो कैब के ड्राइवर के साथ बदतमीजी कर रही है। इस वीडियो को करीब 70 लाख बार देखा जा चुका है। लोगों ने इस पर अपना विरोध भी जताया। अंजलि ने बाद में माफी मांगी, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसकी एक न सुनी।