सर्दियों में जरूर करे सहजन का सेवन, जाने इसकी सब्जी बनाने का तरीका
सर्दियों में जरूर करे सहजन का सेवन, जाने इसकी सब्जी बनाने का तरीका
Share:

सहजन की यह फली केवल बढ़ि‍या स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत और सौंदर्य के लिए भी फायदेमंद होती है। सहजन की फलियां कई गुणों से भी भरपूर होती है। वहीं, सहजन से त्वचा पर होने वाली कई समस्या या त्वचा रोग ठीक होता है। महिलाओं के लिए सहजन का बहुत फायदेमंद होता है। यह माहवारी संबंधी परेशानियों के अलावा गर्भाशय की समस्याओं से भी बचाए रखता है और बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य प्रदान करता है। आज हम आपको बताने वाले सहजन सरसों मसाला की सब्‍जी की रेसिपी। तो आइए जानें, इसे बनाने का तरीका।

आवश्यक सामग्री 

सहजन- 8-10
आलू- 2
बैंगन- 1
बड़ियां- 4-5
टमाटर- 2-3
जीरा पाउडर- ½ टेबल स्‍पून
धनिया पाउडर- 1 टेबल स्‍पून
हल्दी- 1 टेबल स्‍पून
पचफोड़न- ½ चम्मच
नमक- स्वादानुसार

पेस्ट बनाने के लिए:

पीली सरसों- 2 बड़े चम्मच
लहसुन की कलियां- 8-10
हरी मिर्च- 4-5
सरसों का तेल- अदांजानुसार

बनाने का तरीका : सहजन और सरसों पेस्‍ट की सब्‍जी बनाने के लिए सबसे पहले सहजन को एक इंच के टुकड़ों में काट लें और इनके ऊपरी हिस्‍से का छिलका निकाल लें। इसके छिलके या रेशे निकालने के लिए इसे नाखूनों की मदद से खिचें। इसी तरह एक-एक करके सभी फली के छिलके निकाले लें। आलू को छिलकर उसे अच्‍छे से धोकर लंबे-लंबे आकार में काट लें। टमाटर को धोकर इसे छोटे-छोटे साइज में काट लें। बैंगन को भी चौकोर आकार में काट लें।गैस पर एक कड़ाही चढ़ाए और उसमें सरसों का तेल डालें और गर्म होने दें। जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें बड़ियां डालें और ब्राउन होने तक फ्राई करें और फिर इसे निकालकर प्‍लेट में रखें अब इसी तेल में पचफोड़न डालें और तड़कने दें। जब पचफोड़न तड़क जाए तो इसमें कटे हुए आलू के टुकड़े और सहजन डालें और सुनहरा होने तक फ्राई करें। सहजन और आलू के सुनहरा हो जाने पर इसमें सारे सूखे मसाले, नमक, और कटे हुआ टमाटर डालें और थोड़ी देर तक फ्राई करें। जब मसाला अच्‍छे से फ्राई हो जाए तो इसमें पिसी हुई सरसो का पेस्ट और फ्राई की हुई बड़ियां डालें और अच्‍छे से मिलाएं।अब इसमें अदांजानुसार या एक कप पानी डालें और गैस की आंच को तेज कर दें। जब सब्‍जी में एक उबाल आ जाए तो गैस की आंच धीमी कर दें और इसे पकने दें। जब सहजन और आलू पक जाए तो गैस बंद कर दें और ऊपर से दो बूंद सरसों का तेल और 2-3 हरी मिर्च डाल दें, इससे सब्‍जी में अच्‍छी खुशबू आएगी।  इस सब्‍जी में ग्रेवी आप अपने हिसाब से रख सकती हैं। आप चाहे तो इसे ग्रेवी वाला बना सकती हैं या आप चाहे तो इसे सूखी सब्‍जी की तरह भी बना सकती हैं।

अचार के बचे हुए मसाले का इस तरह करे खाने में इस्तेमाल, मिलेगा नया स्वाद

शादी के बाद पहली रसोई में ये स्वादिश स्वीट डिश बनाकर जीत ले सबका दिल

परफेक्ट टिफ़िन बॉक्स ऑप्शन है ये नूडल्स कटलेट रेसिपी , जाने

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -