उरी सेक्टर में पकड़ी गई 30 करोड़ की ड्रग्स
उरी सेक्टर में पकड़ी गई 30 करोड़ की ड्रग्स
Share:

मुंबई: मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की छापेमारी के बीच LOC के पास से एक बड़ी खबर आई है। जी दरअसल सेना ने सीमा के पास उरी सेक्टर में 25 से 30 किलोग्राम हेरोइन व अन्य ड्रग्स पकड़ी है। मिली जानकारी के तहत इस पकड़ी गई हेरोइन व अन्य ड्रग्स की कीमत 30 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। ऐसी खबरें हैं कि अब इस ड्रग्स को पुलिस को सौंपा जा चुका है।

यह खुलासा ज्वाइंट सिक्योरिटी फोर्स ने स्पेशल ऑपरेशन चलाते हुए किया है। उन्होंने इसी ऑपरेशन के तहत ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मिली जानकारी के तहत सुरक्षा बल ने 30 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किया है और यह ड्रग्स बीते शनिवार देर रात एलओसी के पास उत्तरी कश्मीर के उरी शहर से बरामद हुए हैं। आज यानी रविवार को बारामुला के SSP ने कहा, 'सुरक्षा बलों को एलओसी के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियों का पता चला था। इसके बाद कार्रवाई में उन्हें ड्रग्स का जखीरा मिला, जिसे छिपाया गया था।'

इसी के साथ एसएसपी ने यह भी जानकारी दी कि, 'ड्रग्स पेडलर दूर से भारतीय सेना की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए थे और जैसे ही उन्होंने जवानों को देखा, वे ड्रग्स वहीं पर छोड़कर भाग खड़े हुए।' इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि, ‘भारतीय सेना के जवानों ने इसे अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की आगे जांच जारी है। करीब 25 से 30 किलो ड्रग्स बरामद हुई है। सीमा पर जवान सतर्क हो गए हैं और LOC पर निगरानी बढ़ा दी गई है।’

'बच्चा है', ड्रग्स केस में आर्यन के पकडे जाने पर बोले सुनील शेट्टी

'आर्यन ख़ान मुसलमान है इसलिए निशाना बन रहा है', सोशल मीडिया पर शुरू हुआ हिन्दू-मुस्लिम का खेल

जब शाहरुख़ ने कहा था- 'चाहता हूं कि मेरा बेटा ड्रग्स ले'

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -