हेरोइन का नशा बेचकर राज्य के लोगों को आदी बनाने वाला कुख्यात आरोपी पुलिस के हथेचड़ा

लॉकडाउन में लोग अपनी नशों की आदतों की वजह से तड़प रहे है. वही, 532 किलो हेरोइन की तस्करी के मामले में वांछित रणजीत राणा उर्फ चीता को उसके भाई समेत गिरफ्तार कर लिया गया है. हरियाणा के सिरसा में यह कार्रवाई अंजाम दी गई. पंजाब, हरियाणा पुलिस व एनआईए की संयुक्त टीमों ने दोनों तस्करों रणजीत सिंह और उसके भाई गगनदीप को काबू किया है.

हर कोरोना मरीज को बचाने वाले है सीएम योगी, नए प्लान पर अमल करने की तैयारी

वायरस के प्रकोप के बीच दोनों नशा तस्करों को पकड़ने के लिए तीनों टीमों ने जिले के गांव बेगू में एक ऑपरेशन चलाया था. दोनों सगे भाई हैं और नशा तस्करी के अन्य मामलों में भी आरोपी हैं. दोनों काफी समय से फरार चल रहे थे.पता चला है कि तरनतारन निवासी ये दोनों भाई पिछले नौ महीनों से सिरसा में ही रह रहे थे.

इन राज्यों में कोरोना प्रसार ने बिगाड़ा ​जीडीपी का गणित

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रणजीत राणा उर्फ चीता देश के बड़े नशा तस्करों में से एक है. पुलिस पूछताछ में इनसे कई जानकारियां मिल सकती हैं, जिनके आधार पर कई बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है. एसपी सिरसा अरुण नेहरा ने बताया कि फिलहाल दोनों से पूछताछ चल रही है और कई खुलासे होने की उम्मीद है.

राम मंदिर निर्माण में दान देने पर मिलेगी आयकर में छूट, वित्त मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

इंदौर में कोरोना से एक और मौत, अब तक 87 मरीज गँवा चुके हैं जान

अमित शाह के खत से सीएम ममता की खुल सकती है नींद, राज्य के असहयोग पर कही यह बात

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -