दवा दुकानों के ड्रग लाइसेंस निलंबित, संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी
दवा दुकानों के ड्रग लाइसेंस निलंबित, संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी
Share:

छिंदवाड़ा/ब्यूरो। नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन भोपाल डॉ.सुदाम खाड़े एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देशानुसार तथा उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन छिंदवाड़ा के मार्गदर्शन में औषधि निरीक्षक विवेकानंद यादव द्वारा गत दिनों 4 दवा दुकानों की जांच की गई जिसमें दो दवा दुकानों की औषधि अनुज्ञप्ति निलंबित की गई और दो दवा दुकानों के संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया ।

उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन डॉ. एन.के.शास्त्री ने बताया कि जांच में पवार मेडिकल स्टोर्स बिछुआ में विक्रय रिकॉर्ड नियमानुसार संधारित नहीं पाए जाने एवं परासिया रोड स्थित सीता मेडिकोज द्वारा जारी कुछ विक्रय बिलों में जारी दिनांक नहीं लिखी होने के कारण दोनों दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया, जिसमें दोनों ही दुकान संचालकों द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अनुज्ञापन अधिकारी छिंदवाड़ा द्वारा स्वीकृत उनकी औषधि अनुज्ञप्तिया निलंबित कर दी गईं हैं ।  

इसी प्रकार तहसील जुन्नारदेव में निरीक्षण के दौरान ग्राम भतोड़िया खुर्द में राजवंशी मेडिकोज में नियमानुसार रिकॉर्ड संधारित नहीं पाए जाने और पी.जी. कॉलेज रोड छिन्दवाड़ा स्थित फार्मा सेल्स के निरीक्षण के दौरान टी.बी. के इलाज में उपयोग होने वाली दवाइयों के क्रय एवं विक्रय की जानकारी निर्धारित समयावधि में प्रस्तुत नहीं करने पर दोनों दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा जवाब प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

हादसे का शिकार हुए मूर्ति विसर्जित कर लौट रहे भक्त, हुई दर्दनाक मौत

आज है पापांकुशा एकादशी, जानिए व्रत का महत्व और शुभ मुहूर्त

4 हाथ-4 पैर-4 कान... MP में जन्मा 'ब्रह्मा का अवतार', देखने को उमड़ी लोगों की भीड़

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -