टपकता नल है धन के नुकसान की निशानी
टपकता नल है धन के नुकसान की निशानी
Share:

धन की परेशानी की आमतौर पर वह दो वजह से होती है या तो आपकी आय कम हो या आय से अधिक व्यय हो.अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप देखिए कहीं आपके घर में भी तो ऐसी भूल नहीं हो रही है और इन्हें सुधार लीजिए ताकि आपके बैंक खाते धन की वृद्धि होती रहे.

1-आपके घर में एक ही देवी देवता की कई मूर्तियां हों और वह आमने सामने विराजमान रहें तो नकारात्मक प्रभाव बढ़ता है इससे लाभ की बजाय नुकसान होता है.

2-दक्षिण दिशा को यम की दिशा कहा गया है. आपके घर में अलमारी जिसमें आप पैसे रूपये रखते हों उसका मुंह दक्षिण दिशा में खुलता हो तब घर के लोग अक्सर बीमार रहते हैं जिससे बचत नहीं हो पाती है.

3-रात के समय खाने के बाद बहुत से लोग जूठे बरतन सुबह धोने के लिए छोड़ देते हैं. शास्त्रों में बताया गया है कि रसोई में देवी अन्नपूर्णा का वास होता है. यहां जूठे बरतन के होने से धन का अभाव बना रहता है.

4-घर में नल और फिल्टर से हमेशा पानी का टपकते रहना भी निरतंर खर्चे को दर्शाता है जो आपकी बरकत को कम करता है.

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -