ठण्ड के मौसम में ज़रूर पिए ऑरेंज आइस्ड टी
ठण्ड के मौसम में ज़रूर पिए ऑरेंज आइस्ड टी
Share:

ठण्ड के मौसम में भी कभी कभी कुछ ठंडा पीने का मन करता  है, पर उस समय ये समझ नहीं आता है की क्या पिया जाये, इसलिए आज हम आपके लिए  एक  खास तरह की ड्रिंक की रेसिपी लेकर आये है जिसे पीने आपका मूड पूरी तरह से फ्रेश हो जायेगा, इस ड्रिंक को आप अपने मेहमानो के सामने भी सर्व कर सकते है, इस ड्रिंक का नाम है ऑरेंज आइस्ड टी, ये पीने में बहुत टेस्टी और बनाने में बहुत आसान होती है, आइये जानते हैं इसे बनाने की विधिः- 

सामग्रीः-

पानी - 440 मिलीलीटर,टी बैगस – 6,संतरे के छिलके - 35 ग्राम,संतरे का जूस - 180 मिलीलीटर,चीनी - 60 ग्राम,पानी - 500 मिलीलीटर,बर्फ - जरूरत अनुसार,ऑरेंज स्लाइस - 2

विधिः-

1- ऑरेंज आइस्ड टी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन को गैस पर रखे और इसमें  440 मिलीलीटर पानी डालकर उबाले, जब ये पानी उबलने लगे तो इसमें  6 टी बैगस, 35 ग्राम संतरे के छिलके डालकर अच्छे से उबाल लें.

2- जब ये पानी अच्छे से उबल जाये तो इसे एक जग में निकाल ले और इस पानी में 80 मिलीलीटर ऑरेंज जूस, 60 ग्राम चीनी, 500 मिलीलीटर पानी डालकर अच्छे से मिक्स करे,

3- एक गिलास लेकर इसमें आइस डालें. अब इसमें 2 ऑरेंज स्लाइस रखे और फिर इसमें तैयार किये हुए मिश्रण को डाले,

4- अब इसे ऑरेंज स्लाइस के साथ गार्निश करें.

5- लीजिये आपकी ड्रिंक तैयार है. इसे सर्व करें.

 

शाम के स्नैक्स में बनाये वेज सैंडविच

नए फ्लेवर में बनाये चिली पनीर मैगी

स्नैक्स में बनाइये टेस्टी potato Churros

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -