गर्मियों में राहत पाने के लिए इन ब्रा को जरूर करे अपने लिस्ट में शामिल
गर्मियों में राहत पाने के लिए इन ब्रा को जरूर करे अपने लिस्ट में शामिल
Share:

गर्मियों में चिलचिलाती धुप और पसीने में ऐसे कपडे पहनना चाहिए जो गर्मी से राहत पहुंचाने वाले हो इसलिए गर्मियों में कपड़ो का चुनाव करते समय इनके मटेरियल का ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही अंडर गारमेंट्स का विशष रूप से सही चुनाव करना चाहिए नहीं तो पसीने के कारण कई तरह की स्किन प्रोब्लेम्स पनपने लगाती है इसलिए सही ड्रेस के साथ सही ब्रा और मौसम के अनुसार चुनाव जरुरी है। इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है कुछ ख़ास टिप्स जिनकी सहायता से आप अपने ब्रा का सही चुनाव कर सकती है , तो देर किस बात की है आइये जानते है इन टिप्स के बारे ,में  ...

बैकलेस ब्राआप कोई गाउन या चोली पहनने जा रहीं हैं जो बैकलेस है, जिसमें पीछे का गला डीप या नेट जैसे कपड़े का हो तो सेक्सी बैकलेस ब्रा बहुत अच्छा विकल्प है और आपके पास यह भी होनी ही चाहिए। अधिकतर बैकलेस ब्रा की स्ट्रेप्स निकाली भी जा सकती हैं।

शेपवियरलॉन्जरी में आजकल शेपवियर भी शामिल है जो आजकल लगभग हर महिला के वॉर्डरोब का हिस्सा है। इन्हें खास मौकों के साथ-साथ हर रोज भी पहना जा सकता है। जी हां शेपवियर का चलन अब इंडियन ड्रेसेस के साथ काफी फेमस हो गया है। इससे न सिर्फ बॉडी का फैट छिपाने में आसानी होती है बल्कि यह फिगर को बैलेंस करने में भी हेल्प करता हैं

स्पोर्ट्स ब्राफिटनेस का ध्यान रखने वाली महिलाओं में स्पोर्ट्स ब्रा का चलन और उसकी मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इससे न केवल कंफर्टेबल महसूस होता है बल्कि ये बेहद स्टाइलिश भी दिखाई देती हैं। आज के समय में स्पोर्ट्स ब्रा एक फैशन ट्रेंड बन गया है, जो घुड़सवारी, स्विमिंग, जिम जैसी हर एक्टिविटी के लिए परफेक्ट है। ऐसे में लॉन्जरी के अपने कलेक्शन में स्पोर्ट्स ब्रा को जरूर शामिल करें।

Braletteये ब्रा जैसी ही होती है लेकिन उससे बहुत ज्यादा सेक्सी और कंफर्टेबल होती है। इसे ट्रांसपेरेंट या बैकलेस टॉप के नीचे पहन सकती हैं या आप चाहे तो इसे बिकनी की तरह भी पहन सकती हैं।

हॉल्टर नेक ब्राअगर आपको भी बोल्ड ड्रेसेस पहनने का शौक हैं तो आपको वॉर्डरोब में हॉल्टर नेक ब्रा जरूर होनी चाहिए। गर्मी के दिनों में इसे पहनना काफी पसंद किया जाता है। यह कॉटन, सैटिन, मेश, नेट, लेस, पॉलीएमाइड और सिल्क जैसे बहुत सारे फ्रैब्रिक्स में उपलब्ध होते हैं। इन्हें mesh top के साथ खूबसूरती से पेयर किया जा सकता है

इस तरह आप इन कई विकल्पों में से सही विकल्प का चुनाव कर सर्दियों के मौसम म होने वाले परेशानियों से बच सकती है और सही ब्रा का चिनाव कर फिट और आकर्षक दिख सकती है 

शॉर्ट वीडियो ऐप लाईकी कोरोना के बारे में भ्रांतियों को तोड़कर लोगों को शिक्षित कर रहा है

घर को संक्रमण से शुद्ध रखने के लिए बस करे ये एक उपाय, सुरक्षित रहेगा परिवार

गुड़ी पड़वा से जुडी हुई कुछ अद्भुत बाते जिन्हे आप नहीं जानते होंगे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -