अगर सपने में दिखे यह चीज़ तो समझ जाइए पास है आपकी मृत्यु
अगर सपने में दिखे यह चीज़ तो समझ जाइए पास है आपकी मृत्यु
Share:

आज के समय में हर व्यक्ति सपने देखता है और सपनो का अपना एक अलग महत्व होता है. ऐसे में सपनों पर किसी भी तरह का अधिकार नहीं होता है और सोते वक्त किसी भी तरह के सपने आ सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको सपनो का अर्थ बताने जा रहे हैं जो आपके लिए जानना जरुरी है. आइए बताते हैं आज आपको उन सपनों के बारे में जिनका संबंध मृत्यु से माना जाता है.

* जी दरअसल कहा जाता है अगर आपको आपके सपने में कौआ दिखता है तो यह बहुत ही अशुभ माना जाता है. कहते हैं यह मृत्यु के करीब होने का संकेत माना जाता है. 


* इसी के साथ कहा जाता है अगर सपने में खुद को यात्रा करते हुए देख लिया जाए तो अच्छा नहीं होता है. वहीं जिस रात सपना आए और उस दिन यात्रा पर जाना हो तो उसे टाल देने से दोष कट जाता है.


* कहते हैं सपने में ढोल नगारे बजते हुए देखना अच्छा नहीं होता है और अगर मुंडन करवाते हुए भी खुद को देखें तो यह परिवार में किसी की मृत्यु का संकेत माना जाता है.


* कहते हैं अगर सपने में कोई स्त्री आकर सूखे फूलों की माला पहनाए तो यह बड़ा ही अपशगुन माना जाता है और सपने में तेल लगाना और गधे की सवारी करना मृत्यु आने का संकेत देता है.


* कहते हैं अगर कोई स्त्री सपने में खुद को सफेद वस्त्र में और बिखरे बाल देखती है तो यह वियोग का संकेत माना जाता है.


* कहा जाता है निर्वस्त्र स्त्री का आलिंगन करते हुए सपने में देखना मृत्यु के नजदीक होने का संकेत होता है.


* कहा जाता है देवी देवता की टूटी मूर्ति का दिखना अपशगुन होता है और वृक्ष का अपने आप कटकर गिरना या खुद को ऊंचाई से गिरते हुए देखना भी गलत होता है.


* वहीं बार-बार मौत या श्मशान का सपना आना ही मृत्यु के करीब होने का संकेत होता है.

सुहाग की निशानी मंगलसूत्र पहनते समय रखे इन बातों का ध्यान वरना हो सकती है पति की मौत

अगर मिलने लगे यह संकेत तो समझ लीजिए होने वाला है बड़ा नुकसान

अपने भाई के लिए खरीदें इस रंग की राखी और उसमे जरूर लगाए यह चीज़

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -