डॉक्टर कफील खान ने कसा योगी सरकार पर तंज, कहा- 'धन्यवाद, मुझे एनकाउंटर में मारा नहीं'
डॉक्टर कफील खान ने कसा योगी सरकार पर तंज, कहा- 'धन्यवाद, मुझे एनकाउंटर में मारा नहीं'
Share:

मथुरा: इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद डॉक्टर कफील खान को रिहा किया जा चुका है. वह मथुरा जेल में बंद थे. बीते मंगलवार (1 सितंबर) को इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर और न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह की पीठ ने डॉक्टर कफील की मां नुजहत परवीन की याचिका पर यह आदेश दे दिया है. जी दरअसल नुजहत परवीन ने डॉक्टर कफील की रिहाई की मांग काफी समय पहले की थी.

वहीँ इस सुनवाई में कफील पर लगाए एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) को भी रद्द किये जाने के बारे में खबरें हैं. अब रिहाई होने के बाद डॉ. कफील खान ने उत्तर प्रदेश के योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. हाल ही में डॉ. कफील खान ने कहा कि, 'यूपी STF का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे एनकाउंटर में मारा नहीं.' जी दरअसल उन्होंने आरोप लगाया है कि 'जेल में पांच दिन तक उनको भूखे-प्यासे रखा गया था.' इसके अलावा डॉ. कफील खान ने जुडिशरी का भी धन्यवाद दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं जुडिशरी का बहुत शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने अच्छा आदेश दिया.'

इसी के साथ डॉक्टर कफील खान ने सभी 138 करोड़ देशवासियों का भी धन्यवाद दिया और कहा, 'मैं उन लोगों का भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने संघर्ष में मेरा साथ दिया है.' जी दरअसल डॉ. कफील खान योगी सरकार से काफी नाराज हैं और रिहाई होते ही वह योगी सरकार पर बरस पड़े. इस दौरान डॉ. कफील खान ने योगी सरकार पर हमला बोलेत हुए कहा, ''उत्तर प्रदेश सरकार ने एक झूठा बेसलेस केस मेरे ऊपर थोपा दिया था. बिना बात के ड्रामा करके केस बनाया गया और 8 महीने तक इस जेल में रखा. इस जेल में मुझे पांच दिन तक बिना खाना, बिना पानी दिए प्रताड़ित किया गया. मैं उत्तर प्रदेश के एसटीएफ को भी धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने मुंबई से मथुरा लाते समय मुझे एनकाउंटर में मारा नहीं.''

भारत के विश्व शक्ति बनने में यह देश करेगा मदद

करिश्मा तन्ना के सिंपल लुक के फैन हुए लोग, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें

JEE-NEET के छात्रों को रेलवे ने दिया तोहफा, चलेंगी 40 स्पेशल ट्रेन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -