राहुल गांधी बोले- 'जुलाई आया, वैक्सीन नहीं', डॉ हर्षवर्धन ने कहा- 'आप पढ़ते नहीं या समझते नहीं ?'
राहुल गांधी बोले- 'जुलाई आया, वैक्सीन नहीं', डॉ हर्षवर्धन ने कहा- 'आप पढ़ते नहीं या समझते नहीं ?'
Share:

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर सवाल खड़े करने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने निशाना साधा है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को सुबह ही वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि 'जुलाई आ गया है, किन्तु वैक्सीन नहीं आई।'

 

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि आखिर राहुल गांधी की समस्या क्या है। डॉ. हर्षवर्धन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं कल ही जुलाई महीने में टीके की उपलब्धता को लेकर पूरी जानकारी दी थी। आखिर राहुल गांधी की समस्या क्या है? क्या वह पढ़ते नहीं हैं? या फिर वह समझते नहीं हैं?' इतना ही नहीं राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि 'अहंकार और नजरअंदाज करने के वायरस की कोई वैक्सीन नहीं है।' इसके अलावा डॉ. हर्षवर्धन ने राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल खड़े किए हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने नेतृत्व में बड़े बदलाव के बारे में विचार करना चाहिए। इससे पहले गुरुवार को भी टीकाकरण नीति को लेकर उठ रहे सवालों पर डॉ. हर्षवर्धन ने जवाब दिया था। स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा कि, 'मैंने विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान को लेकर कई नेताओं के गैर-जिम्मेदार बयान देखे हैं। मैं यह कुछ फैक्ट रखता हूं, जिससे लोगों को इन नेताओं की भावनाओं के संबंध में पता लग सकेगा। केंद्र सरकार की तरफ से 75 फीसदी मुफ्त टीकाकरण की जिम्मेदारी उठाने के बाद से अब तक जून में सरकार ने 11.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए हैं।'

अब क्या करेंगी ममता बनर्जी ? 'बंगाल हिंसा' पर कोलकाता हाई कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

तिहाड़ जेल से रिहा हुए हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला

जुलाई आ गया , लेकिन वैक्सीन नहीं आई...., टीके की किल्लत पर राहुल गांधी का तंज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -