लेबनान की राजधानी बेरूत में बड़े धमाके से घायल हुए 4000 लोग, एमरजेंसी लागू
लेबनान की राजधानी बेरूत में बड़े धमाके से घायल हुए 4000 लोग, एमरजेंसी लागू
Share:

लेबनान की राजधानी बेरूत में बीते मंगलवार को एक हादसा हुआ है. जी दरअसल यहाँ एक धमाका हुआ और उस धमाके से 78 लोगों की जान चली गई है. बताया जा रहा है, 78 लोगों की मौत के अलावा चार हजार लोग घायल हुए हैं. सामने आने वाली रिपोर्ट्स में यह सामने आया है कि शहर की कई इमारतों को नुकसान भी पहुंचा है. जी दरअसल इसी के कारण अब लेबनान के राष्ट्रपति ने बेरूत में दो हफ्ते के लिए एमरजेंसी लागू कर दिया है और राष्ट्रपति ने कैबिनेट की आपात बैठक भी बुला ली है. एक समाचार एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि 'स्वास्थ्य मंत्री ने 78 लोगों की मौत और करीब चार हजार लोगों के घायल होने की जानकारी दी है.'

इसके अलावा समाचार एजेंसी एएफपी का कहना है कि 'लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दिआब ने कहा है कि बंदरगाह में 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट का विस्फोट हुआ.' वहीं लेबनान की न्यूज एजेंसी एनएनए और सुरक्षा सूत्रों ने भी इस बारे में बात की. उन्होंने कहा कि यह विस्फोट शहर के बंदरगाह क्षेत्र में हुआ है और इस क्षेत्र में केमिकल रखे गए थे. केवल इतना ही नहीं आप देख सकते हैं सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा शेयर किए गए फुटेज में बंदरगाह से धुआं निकलता हुआ नजर आ रहा है.

वहीं उसी के बाद ही एक भयानक विस्फोट हुआ. समाचार एजेंसी एएफपी ने लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से 73 लोगों की मौत और 3700 से अधिक लोगों के घायल होने के विषय में बताया है. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 'घायलों की संख्या बहुत अधिक है.' वहीं यूएन के प्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि 'धमाका किस वजह से हुआ ये स्पष्ट नहीं है. यूएन के किसी भी कर्मचारी के घायल होने की जानकारी नहीं है. हमारे पास इस बारे में जानकारी नहीं है कि क्या हुआ है और इसके कारण क्या हैं.'

कोरोना से निपटने में असफल रहे चीन ने की फिर की ओछी हरकत

दुनियाभर में तेज हुई कोरोना की मार, संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 81 लाख के पार

लेटिन अमेरिका में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ा, रोजाना सामने आ रहे 6 हजार से ज्यादा मामले

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -