बेकाबू ट्रक का शिकार हुए दर्जनों...8 की मौत
बेकाबू ट्रक का शिकार हुए दर्जनों...8 की मौत
Share:

हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में रविवार की रात भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की जान चली गई है। एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक के चालक ने कई लोगों को रौंद डाला है। घटना के वक़्त  लोग एक स्थानीय देवता 'भूमिया बाबा' की पूजा करने के लिए सड़क के किनारे एक पीपल के पेड़ के सामने जमे हुए है। इसी दौरान ट्रक के चालक ने उन्हें कुचल दिया। स्थानीय लोगों का बोलना था कि हादसे में 10 से 12 लोगों की मौत हुई है। हालांकि बाद में आठ लोगों की जान जाने की पुष्टि हुई। 

कहा जाता है कि मरने वालों में अधिकतर बच्चे शामिल हैं। घटना वैशाली जिले के देसरी थाना इलाके  के सुल्तानपुर गांव की है। रात के 9 बजे के आसपास का ये हादसा है। इस घटना के उपरांत घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों के मध्य अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के उपरांत हाजीपुर सदर अस्पताल से शव वाहन और एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया। 

मरने वालों में ये लोग शामिल-

वर्षा कुमारी- आठ साल- पिता- मिट्ठू राय
सुरुचि कुमारी- 12 साल- पिता- सुरेंद्र राय
अनुष्का कुमारी- आठ साल- पिता- मनोज राय
शिवानी और खुशी- (उम्र आठ से दस साल) पिता- संजय राय
चंदन कुमार- 20 साल- रविंद्र राम
कोमल कुमारी- 10 साल- पिता- सुरेश राय
सतीश कुमार- 17 साल- पिता- उमेश राय

स्टीयरिंग में फंस गया ट्रक का चालक: इस भीषण दुर्घटना में ट्रक का चालक स्टीयरिंग में फंस चुका है। वह भी गंभीर रूप से जख्मी  हो चुका है। घटना के उपरांत  ट्रक एक पेड़ से जाकर टकरा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में नेवतन पूजा थी। 'भूमिया बाबा' की पूजा करने के लिए सड़क के किनारे एक पीपल के पेड़ के सामने जमा हो चुके थे। इसी दौरान यह सड़क दुर्घटना हो गया जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। 

'आदिवासी हमलावरों की तरह बर्ताव कर रही भाजपा..', महबूबा बोलीं- ये राहुल गांधी का भारत

गोवर्स की हैट्रिक तो इंडियन टीम की हार

मच्छर के काटने से युवक के हुए 30 ऑपरेशन, 4 हफ्ते तक रहा कोमा में

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -