प्यार किसी श्रृंगार से कम नहीं होती।
आग किसी अंगार से कम नहीं होती।
यह तो लोगो की सोच का फर्क है वरना,
दोस्ती किसी प्यार से कम तो नहीं।
कहा जाता है किसी के चले जाने से,
जिंदगी ख़त्म नहीं होती।
लेकिन करोडो के मिल जाने से भी,
उस एक व्यक्ति की कमी पूरी नहीं होती।