घर-घर राशन योजना: केजरीवाल पर भड़के संबित पात्रा, कहा- 'PM मोदी ने गरीबों को पहुंचाया राशन'
घर-घर राशन योजना: केजरीवाल पर भड़के संबित पात्रा, कहा- 'PM मोदी ने गरीबों को पहुंचाया राशन'
Share:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में घर-घर राशन योजना को लेकर अब राजनीति आरम्भ हो चुकी है। हाल ही में भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के आरोपों पर पलटवार किया है। जी दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान उन्होंने कहा, “दिल्ली के CM ने आज बात रखी है कि मोदी जी दिल्ली की गरीब जनता को उनके अधिकार से वंचित रख रहे हैं और ‘घर-घर राशन योजना’ रोकने की कोशिश कर रहे हैं जबकि ऐसा नहीं हैं। मोदी जी नेशनल फूड सेक्यूरिटी एक्ट और पीएम गरीब कल्याण योजना के जरिए दिल्ली के जरूरतमंदों को राशन पहुंचा रहे हैं।”

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, “मोदी सरकार ने दिल्ली को नेशनल फूड सेक्युरिटी एक्ट के तहत अभी तक 37,400 मीट्रिक टन अनाज भेजा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत मई से 5 जून तक दिल्ली को तय कोटे से ज्यादा 72,782 मीट्रिक टन अनाज भेजा गया है, जिनमें से दिल्ली अब तक 53,000 मीट्रिक टन अनाज ही उठा पाई है और इसका मात्र 68 प्रतिशत ही वे जनता को बांट पाए हैं।”

आगे प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, ''नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत दिल्ली सरकार प्रति किलो गेहूं के लिए मात्र 2 रुपये देती है और केंद्र सरकार 23।7 रुपये प्रति किलो देती है। वहीं, प्रति किलो चावल के लिए दिल्ली सरकार मात्र 3 रुपये देती है और केंद्र सरकार 33।79 रुपये प्रति किलो देती है। दिल्ली सरकार इसके अतिरिक्त भी राशन बांटना चाहती है, तो इसके लिए वह राशन खरीद सकती है। जो नोटिफाइड रेट हैं, उस पर राशन खरीदा जा सकता है।''

इसके अलावा उन्होंने यह तक कहा कि, ''यानी जिस रेट पर अन्य राज्यों को मिलेगा, उसी रेट पर दिल्ली सरकार भी खरीद सकती है। इस पर केंद्र सरकार को किसी तरह की आपत्ति नहीं होगी। दिल्ली सरकार के काम करने का तरीका हम आपको बताते हैं। वन नेशन-वन राशन कार्ड का प्रावधान केंद्र सरकार ने किया था, लेकिन दिल्ली की सरकार ने इस विषय पर आगे बढ़ने से मना कर दिया, जिस वजह से हजारों मजदूर आज राशन लेने से वंचित रह गए हैं।''

पति के साथ रोमांस करती नजर आईं टीवी की 'डायन', वीडियो देख फैंस हुए फ़िदा

कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा का बड़ा बयान, बोले- ‘जिस दिन मांगा जाएगा इस्तीफा, उसी दिन दे दूंगा'

UP: राज्यपाल से मीटिंग के बाद बोले राधामोहन सिंह- 'सही वक्त पर सीएम योगी लेंगे फैसला'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -