इतनी महंगी कार में चलते हैं डोनाल्ड ट्रंप, शक्तिशाली बम भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा
इतनी महंगी कार में चलते हैं डोनाल्ड ट्रंप, शक्तिशाली बम भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा
Share:

न्यूयॉर्क : जब भी दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान की बात की जाए तो सभी के दिमाग में सबसे पहला नाम आता है डोनाल्ड ट्रंप. अब अगर बात अमेरिका के प्रेसिडेंट की हो रही हो तो उनकी कड़ी सुरक्षा होना तो लाज़मी सी बता है. ट्रंप का घर तो कड़ी सुरक्षा की निगरानी में रहता ही है और इसके साथ ही उनकी कार भी सभी सुविधाओं से युक्त है. हाल ही में पहली बार डोनाल्ड ट्रंप की कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. इन तस्वीरों को यूएस सीक्रेट सर्विस से शेयर किया है. जैसे ही ट्रंप की इस आलिशान कार की तस्वीरें सामने आई सभी ओर बस इसकी खासियत की चर्चा होना ही शुरू हो गई.

सबसे पहले अगर इस आलिशान कार की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत है पूरे 10.5 करोड़ रुपए. इस कार की और भी कई सारी खूबियां हैं. इस कार का नाम है केडिलेक जिसका निर्माण जनरल मोटर्स ने किया है. इस कार में सैन्य साजो-सामान की पूरी व्यवस्था है. इस कार में दो ऐसे टायर लगे हैं जो अगर पंचर भी हो गए तो भी वो कार को आपकी मनचाही दूरी पर ले जा सकते हैं. इन टायर की सतह 8 इंच मोटी है. इन कार के दरवाजे बहुत ज्यादा भारी होते हैं. इसका वजन बोइंग 757 विमान के बराबर होता है. इस कार पर बायोलॉजिकल और कैमिकल अटैक का किसी भी तरह का असर नहीं होगा. ट्रंप की कार की और भी कई सारी खासियत हैं जो निम्नलिखित हैं-

-इसका फ्यूल टैंक ब्लास्ट प्रूफ होता है.

-ब्लड सप्लाई की भी इसमें व्यवस्था होती है.

-कार के अंदर एक लाइफ सपोर्ट मशीन होती है.

-इस कार की सतह 8 इंच मोटी आर्मर प्लेटिंग की होती है.

-कार में एक ऑक्सीजन टैंक भी होता है.

-कार की खिड़की 5 इंच मोटी होती हैं और इसके साथ ही ये भी बुलेट प्रूफ होती हैं.

-इसके अंदर पेंटागन से संपर्क साधने के लिए एक डायरेक्ट लाइन की व्यवस्था होती है.

-इस खास कार पर कैमिकल अटैक का भी कोई असर नहीं होता है.

-इसमें सामने आंसू गैस के कैनस्टर लगे होते हैं. जिनसे जरूरत पड़ने पर ये आंसू गैस छोड़ी जा सकती है.

-कैसा भी रास्ता हो, इसके टायर पंचर होने के बावजूद गाड़ी चलती रहती है.

खबरें और भी....   

विदेशियों पर और सख्त हुए ट्रम्प, कई लोगों को छोड़ना पद सकता है देश

चीन नहीं चाहता कि मैं अगला चुनाव जीतूँ : डोनाल्ड ट्रंप

UN महासभा : ट्रम्प के दावे पर हँस पड़े दुनिया भर के नेता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -