वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महान शख्स बताते हुए कहा कि अगर वे राष्ट्रपति बने तो भारत, अमेरिका का अच्छा दोस्त बनेगा. ट्रंप न्यू जर्सी में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे.
आतंकवाद के खिलाफ भारत की मुहिम का भी समर्थन करते हुए ट्रम्प ने कहा कि 'हम इस बात की प्रशंसा करते हैं कि भारत इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के साथ है. ट्रम्प ने भारत में मुंबई धमाकों समेत आतंकवाद की क्रूरता से भी सहमति जताई.
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव चुनावी अभियान शुरू होने के बाद पहली बार भारतीयों को संबोधित करने वाले ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर कहा कि मैं हिंदुओं को बड़ा समर्थक हूँ. अगर मैं राष्ट्रपति बना तो भारतीय और हिंदू समुदाय व्हाइट हाउस के सच्चे दोस्त होंगे