ताज की ख़ूबसूरती देखकर मंत्रमुग्ध हुए डोनाल्ड ट्रम्प, विजिटर बुक में लिखी बड़ी बात
ताज की ख़ूबसूरती देखकर मंत्रमुग्ध हुए डोनाल्ड ट्रम्प, विजिटर बुक में लिखी बड़ी बात
Share:

आगरा: ताजमहल के दिलकश नज़ारे से अभिभूत अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने मोहब्बत लके प्रतिक का दीदार करने के साथ ही विजिटर बुक पर लिखा कि 'ताजमहल ने प्रेरणा दी. आश्चर्यचकित कर दिया. ताजमहल भारत की समृद्ध और विविधतापूर्ण संस्‍कृति का साक्षी है. यह अमिट दस्‍तावेज है. यह भारत की महान संस्‍कृति का साक्षी है. शुक्रिया भारत.' 

इसके साथ ही अमेरिका की फर्स्ट फॅमिली ने खूबसूरत ताजमहल का दीदार किया. इस दौरान गाइड नितिन सिंह ने ट्रंप दंपति को मोहब्बत के प्रतीक ताजमहल के बारे में उससे संबंधित प्राचीन इतिहास के बारे में भी जानकारी दी. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्नी मेलानिया के अतिरिक्त बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनर के साथ आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर कलाकारों के प्रदर्शन का अवलोकन किया.

राष्ट्रपति ट्रंप के आगरा पहुंचने पर 13 किमी लंबे मार्ग पर तक़रीबन 25 हजार स्कूली छात्रों जगह-जगह पर  उनका स्वागत किया. यूपी के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के 25,000 से ज्यादा छात्र यहां राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत करने के लिए इकठ्ठा हुए थे. इससे पहले आगरा पहुंचने पर डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से हिंदी में एक और ट्वीट किया गया. ट्रंप ने ट्वीट में लिखा कि, ''अमेरिका और भारत अपने देशों को मजबूत बनाएंगे, अपने लोगों को सम्पन्न बनाएँगे, बड़े सपने देखने वालों को और बड़ा बनाएँगे और अपना भविष्य पहले से कहीं अधिक उज्जवल बनाएंगे... और यह तो शुरुआत ही है.''

भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट

Gold Price Today: सोने की कीमत में आयी भारी बढ़ोतरी, जानिये क्या है दाम

क्या बंद हो जाएगा HDFC का मोबाइल बैंकिंग ऐप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -