डोनाल्ड ट्रम्प को टेरीजा मे से मांगनी पड़ी माफ़ी
डोनाल्ड ट्रम्प को टेरीजा मे से मांगनी पड़ी माफ़ी
Share:

इंग्लैंड : कुछ दिनों पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक साझात्कार में दावा किया था कि टेरीजा ने ब्रेग्जिट, यूरोपीय संघ से ब्रिटेन का अलग होना पर उनकी सलाह की अनदेखी की. ट्रंप ने इस इंटरव्यू में ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन की संभावित प्रधानमंत्री के तौर पर क्षमताओं को भी सराहा था. इसके बाद ही विवाद के चलते  डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक ब्रिटिश टैबलॉयड को दिए गए सनसनीखेज इंटरव्यू को लेकर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे से माफी मांगी.

गौरतलब है कि ट्रंप के बयान ने ब्रेग्जिट से जुड़ी बातचीत को लेकर पहले से ही मुश्किलों से घिरी टेरीजा मे की परेशानी बढ़ा दी थी. ब्रिटिश नेताओं ने ट्रंप की इस टिप्पणियों की निंदा की थी. इसके साथ ही ट्रम्प ने ब्रेग्जिट को देशों के बीच बहुत कठिन परिस्थिति करार दिया और कहा, ‘‘मैं एक ही चीज चाहता हूं कि वह इसे सुलझाएं ताकि हमारा व्यापार समान स्तर पर हो सके.  ’’ 

 

डोनाल्ड ट्रंप ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री आवास में अपनी द्विपक्षीय वार्ता संपन्न होने पर कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री टेरीजा पूरी तरह पेशेवर हैं.’’ ट्रंप ने इंटरव्यू में अपनी कथित बातचीत पर कहा, ‘‘ मैंने कहा कि मैं माफी मांगना चाहता हूं, क्योंकि मैंने आपके बारे में इस तरह की बातें कही.’’ ट्रंप ने बताया कि इस पर टेरीजा ने कहा, ‘‘परेशान मत होइए, ये सिर्फ प्रेस है.’’ 

प्लेऑफ के लिए बेल्जियम और इंग्लैंड का आज है मैच

ब्रिटैन के प्रिंस जॉर्ज पर हमले की साजिश करने वाले को 25 साल की जेल

यह विश्व कप सर्वश्रेष्ठ रहा- FIFA अध्यक्ष

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -