क्या आप बनना चाहते है क्रिकेट कमेंटेटर? तो बस करना होगा ये काम
क्या आप बनना चाहते है क्रिकेट कमेंटेटर? तो बस करना होगा ये काम
Share:

देशभर में क्रिकेट के कई फैंस है वही क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसका भारत में बहुत जबरदस्त क्रेज है. एक दौर ऐसा आता है, जब बतौर बच्चे हम ये सोचते हैं कि एक दिन क्रिकेटर बनेंगे. कुछ व्यक्ति बन जाते हैं, कुछ के मार्ग अलग हो जाते हैं. मगर क्रिकेटर बनना ही एक मात्र करियर विकल्प नहीं है, जो क्रिकेट से संबंधित हो. बल्कि अपांयर से लेकर कमेंटेटर तक बनने का अवसर होता है. कमेंट्री एक ऐसा क्षेत्र है, जो आपको फेम भी देती है तथा सैलरी भी. आइए जानते हैं इसके लिए क्या करना होता.

इन विषयों पर बनाएं पकड़:-
आप यदि क्रिकेट कमेंटेटर बनना चाहते हैं, तो कुछ ऐसे सब्जेक्ट्स हैं, जिन पर पकड़ मजबूत होनी चाहिए. सबसे पहले इंग्लिश पर कमांड होनी चाहिए. दरअसल, आज के समय में हिंदी कमेंट्री भी होती है तथा इंग्लिश भी. मगर अंग्रेजी कमेंटेटर ही अक्सर हिंदी कमेंट्री करते हैं. इसके अतिरिक्त अंग्रेजी कमेंटेटर को एक वैश्विक प्लेटफॉर्म प्रदान करते हैं. इसके अतिरिक्त कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर होनी चाहिए. साथ ही साथ क्रिकेट के इतिहास एवं नियम के बारे में पता होना चाहिए. 

कौन-सा कर सकते हैं कोर्स:- 
वैसे बगैर कोर्स किए भी लोग कमेंटेटर बन जाते हैं. मगर यदि स्पोर्ट्स जनर्लिज़्म किया जाए एवं रेडियो जॉकी या एंकरिंग में डिप्लोमा  हो, तो यह इस करियर में लाभ पहुंचाता है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC), एमसीयू भोपाल तथा जामिया मिलिया इस्लामिया जैसे इंस्टीट्यूट में ऐसे कोर्स कराते हैं. 

कैसे मिलती है एंट्री:-
कुछ पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री आरम्भ कर देते हैं. उनके लिए ये सरल होता है, क्योंकि वे पहले भी इस खेल से जुड़े होते हैं. इसके अतिरिक्त स्पोर्ट्स चैनल्स को कमेंटेटर की आवश्यकता होती है. यहां अच्छा करने वाले आगे चल कर BCCI पैनल में सम्मिलित हो जाते हैं. 

कितना मिलता है वेतन:-
इस क्षेत्र में सैलरी कांट्रेट के ऊपर निर्भर करती है. आप जितना अच्छा कांट्रेक्ट हासिल कर लेंगे, उतना लाभ होगा. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट की माने, तो आरम्भ में 2-3 लाख की इनकम होती है. आगे जब कुछ अनुभव बढ़ता है, तो यह 4-6 लाख के बीच पहुंज जाती है. वहीं, एक लेवल पर पहुंचने पर 8-10 लाख का कांट्रेक्ट प्राप्त होने लगता है. 

निर्देशक ने मारा था राज कपूर को थप्पड़, सफ़ेद साडी से बहुत प्यार करते थे अभिनेता

कैसे बन सकते हैं मिस यूनिवर्स, जानिए यहाँ सब कुछ

इन क्षत्रों में बनाए अपना करियर होगी जमकर कमाई

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -