क्या आप भी जानना चाहते है की कौन पढ़ रहा है आपकी चैट, तो अपनाएं ये तरीका
क्या आप भी जानना चाहते है की कौन पढ़ रहा है आपकी चैट, तो अपनाएं ये तरीका
Share:

सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसी बहुत कम लोग होंगे जो मैसेजिंग ऐप WhatsApp  का उपयोग नहीं करते होंगे। वैसे तो WhatsApp के सभी चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ दिए जाते है लेकिन फिर भी ऐसा हो सकता है कि कोई आपके मैसेज पढ़ रहे हो। हम आपको एक ऐसी तरकीब या ट्रिक के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिससे आप चुटकियों में पता लगा सकेंगे कि आपके प्राइवेट मैसेज, टेक्स्ट रिसीव करने वाले इंसान के साथ साथ और कौन पढ़ रहा है। आइए इस ट्रिक के बारे में डिटेल में जानते हैं।।

 क्या कोई अनजान पढ़ रहा है आपके मैसेज:  बता दें कि ऐसा हो सकता है कि आप और मैसेज के रिसीवर के साथ और भी लोग आपके मैसेज को पढ़ रहे हों और इसका कारण खुद WhatsApp के कुछ फीचर्स हैं।  

ये फीचर्स हो सकते हैं जिम्मेदार: यदि आप सोच रहे हैं कि हम यहां किस फीचर के बारें में बात की जाए तो बता दें कि WhatsApp वेब (WhatsApp Web) और मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के जरिए अनजान लोग आपके मैसेज पढ़ पाएंगे। 

मल्टी डिवाइस सपोर्ट की दिक्कत: मल्टी-डिवाइस सपोर्ट की एक बड़ी फ्लिप साइड यही है कि उससे कई डिवाइसेज पर आपका WhatsApp अकाउंट लॉग-इन कर सकते है। प्राइमेरी अकाउंट वाले डिवाइस यानी स्मार्टफोन पर इंटरनेट न भी हो, तो भी दूसरे डिवाइसेज पर WhatsApp चल सकता है। 

ये सेटिंग्स चेक करें: यह चेक करने के लिए कि आपके फोन के WhatsApp मैसेज को कोई और तो नहीं पढने में लगा हुआ है, उसके लिए आपको पहले WhatsApp का ऐप खोलना होगा फिर सेटिंग्स में 'लिंक्ड डिवाइसेज' के विकल्प पर जाना पड़ेगा। 

इस आसान स्टेप को करें फॉलो: 'लिंक्ड डिवाइसेज' के विकल्प को खोलने के उपरांत आपको लिस्ट दिख जाएगी कि आपका WhatsApp अकाउंट किन-किन डिवाइसेज पर लॉग्ड-इन है यानी किन डिवाइसेज के माध्यम से आपके मैसेज कोई और पढ़ रहा हो। फिर आप गैर जरूरी डिवाइसेज से WhatsApp को लॉग-आउट कर पाएंगे। 

फ्लिपकार्ट के बाद अब अमेज़न ने शुरू की स्मार्टफोन की सेल

JIO ने पेश किया अब तक का सबसे शानदार प्लान

ट्विटर को मिला एक और नया अपडेट, अब FB और INSTA की तरह कर पाएंगे ये काम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -